December 5, 2025

वन पंचायत सरपंचों और सचिवों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित


अल्मोड़ा ।  एनटीडी में बुधवार को वन पंचायत सरपंचों और सचिवों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम मुख्य संरक्षक कुमाऊं और वन प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी की निदेशक तेजस्वानी पाटिल तथा मुख्य वन संरक्षक नॉर्थ कुमाऊं सी. एस. जोशी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का संचालन डीएफओ सिविल सोयम अल्मोड़ा प्रदीप धौलाखंडी और डिप्टी डायरेक्टर एफटीआई सूरज तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप धौलाखंडी ने वन अग्नि प्रबंधन और महत्वपूर्ण जलस्रोतों—धारा, नौला—के संरक्षण से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। यूकॉस्ट के एमेरिटस वैज्ञानिक जी. सी. एस. नेगी ने अतिथि के रूप में शामिल होकर अपने अनुभव साझा किए। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक ए. के. सहानी ने विशेष अतिथि के रूप में वन पंचायतों में आजीविका सृजन की संभावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यशाला में सरपंचों और वन अधिकारियों सहित 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान वन पंचायत नियमावली 2024 पर विस्तार से चर्चा की गई।