हाल ऐ उत्तराखंड !! पौड़ी में गुलदार के भय से बासई प्राइमरी स्कूल पंचायत घर में शिफ्ट
पौड़ी । पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक में गुलदार की दहशत के बाद प्राइमरी स्कूल बासई तल्ली को गांव के ही पंचायत भवन पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस स्कूल को पंचायत भवन पर संचालित करने के लिए एसएमसी ने शिक्षा विभाग से गुहार लगाई थी। इस प्रस्ताव के बाद प्राइमरी स्कूल को गांव के पंचायत भवन पर संचालन को लेकर उप शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दे दी। पोखड़ा ब्लाक के बगड़ीगाड़ गांव में बीती 13 नवंबर को एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया था साथ ही दो दिन बाद ही घंडियाल गांव में भी एक अन्य महिला को गुलदार ने घायल किया था। गुलदार के इन हमलों के बाद चार दिन तक ब्लाक के 12 स्कूलों पठन-पाठन के लिए बंद रहे। बुधवार को इन स्कूलों को दुबारा खोल दिया गया था। इस बीच बासई प्राइमरी स्कूल अब गांव के ही पंचायत भवन पर गुरुवार से संचालित होना शुरू हो गया। हालांकि पोखड़ा के ब्लाक प्रमुख संजय गुंसाई पहले ही गुलदार प्रभावित स्कूलों को शिफ्ट करने की मांग कर चुके है। ब्लाक प्रमुख संजय गुंसाई ने बताया कि अभी और भी प्रस्ताव जल्द एसएमसी के माध्यम से शिक्षा विभाग को दिए जा रहे हैं ताकि इन स्कूलों का भी सुरक्षित स्थानों पर ही हो सके। उप शिक्षाधिकारी पोखड़ा मनोज जोशी ने बताया कि बासई में 3 छात्र हैं और एक शिक्षक तैनात है। इस स्कूल को पंचायत भवन पर संचालन की अनुमति दी गई है। स्कूल तब तक यही संचालित होगी जब तक कि क्षेत्र में गुलदार का भय बना हुआ है और इसके बाद पुन: स्कूल अपने ही भवन पर चलेगी। उप शिक्षाधिकारी जोशी के मुताबिक एक ही स्कूल का प्रस्ताव शिफ्टिंग को लेकर मिला, उसे अनुमति दे दी गई है। यदि अन्य कोई प्रस्ताव आते हैं तो विभाग उस पर भी विचार करेगा। गुरुवार को कुण्जखाल में पहुंचे 63 छात्र स्कूल पौड़ी(आरएनएस)। बुधवार को गुलदार की डर से पोखड़ा ब्लाक के जनता इंटर कॉलेज कुण्जखाल में एक भी बच्चा स्कूल नहीं आया था। गुरुवार को स्कूल में 63 बच्चे आए। शिक्षा विभाग ने बुधवार से बंद स्कूलों को खोल दिया था। प्रधानाचार्य कुण्जखाल विनोद लाल ने बताया है कि गुरुवार को स्कूल की छात्र संख्या 63 रही। स्कूल में 72 छात्र पंजीकृत है। गुलदार प्रभावित स्कूलों में जल्दी छुट्टी करने का भी प्रस्ताव पौड़ी(आरएनएस)। बुधवार को गुलदार प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर आए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शिक्षा विभाग से स्कूलों के बंद होने के समय को भी 3 बजे करने को कहा था। ब्लाक प्रमुख पोखड़ा संजय गुंसाई ने है कि जहां गुलदार का डर है उन स्कूलों को लेकर कदम उठाएं जाने चाहिए, यह मांग पर्यटन मंत्री से की गई है। उधर, पोखड़ा के उप शिक्षाधिकारी मनोज जोशी का कहना है कि स्कूलों में जो बच्चे दूर के गांवों से आते है उन्हें स्कूल बंद होने के कुछ पहले छोड़ा जा सकता है। इसको लेकर स्कूलों और एसएमसी से भी बातचीत की जा रही है। ऐसे में दूर के बच्चे समय पर स्कूल से अपने घरों तक पहुंच सकते है।
