फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाली कथित संस्था की जांच शुरू
हल्द्वानी । प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान फर्जी ढंग से प्रमाण पत्र बनाने वाली संस्था अंजुमन मोमिन अंसार की जांच तेज कर दी है। संस्था की ओर से पांच साल में जारी किए गए प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। संस्था की ओर से जारी दस्तावेजों के आधार पर बने स्थाई निवास और जाति प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाएगी। जिसके बाद सारे प्रमाण पत्रों को निरस्त किया जाएगा। प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर फर्जी ढंग से प्रमाण पत्र जारी करने वाली एक ‘संस्था’ का खुलासा किया था। साहूकारा लाइन स्थित एक दुकान में संस्था का दफ्तर चल रहा था। यह संस्था लोगों को मोमिन अंसार और निवास का प्रमाण पत्र जारी कर रही थी। संस्था के इस प्रमाण पत्र के आधार पर लोगों को जाति और स्थाई निवास प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे। प्रशासन की टीम ने मामले में संस्था के दस्तावेज जब्त किए हैं। इन दस्तावेज के आधार पर ही संस्था की ओर से पिछले पांच सालों में जारी किए गए सारे प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर हल्द्वानी तहसील से बने जाति और स्थाई निवास के प्रमाण पत्रों का मिलान कर संस्था की ओर से जारी दस्तावेजों से बने जाति व स्थाई निवास प्रमाणपत्र निरस्त किए जाएंगे। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि वर्ष 2007 बगैर नवीनीकरण के चल रही संस्था के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाली में फर्जी ढंग से संस्था को संचालित कर रहे रईस अहमद अंसारी के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।
