बैजनाथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रंगदारी मांगने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गरुड , बागेश्वर। कोतवाली बैजनाथ पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी गोपाल चन्द्र बनवासी निवासी रीठा कंधार, गरुड़ बैजनाथ, आरटीआई कार्यकर्ता होने की आड़ में क्षेत्र के लोगों को डराकर अवैध रूप से धन वसूलता था और फर्जी शिकायत कर जेल भिजवाने की धमकियां देता था। उसकी गिरफ्तारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
✦ शिकायत पर तत्काल हुई पुलिस कार्रवाई
दिनांक 22 नवंबर 2025 को ग्राम मेलाडुंगरी गरुड़ के निवासी बलवन्त सिंह ने कोतवाली बैजनाथ में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी गोपाल बनवासी मकान का ध्वस्तीकरण आदेश लाने के नाम पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है तथा धमकी दे रहा है कि पैसे न देने पर फर्जी मामला बनाकर जेल भेज देगा।
शिकायत के आधार पर मु.अ.स. 25/25 धारा 308(2)/308(6) बी.एन.एस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
✦ गिरफ्तारी और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
पुलिस टीम ने तेज़ी से जांच करते हुए 25 नवंबर 2025 को अभियुक्त गोपाल चन्द्र बनवासी को गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
✦ आरोपी का आपराधिक इतिहास, कई मुकदमों में पहले भी रहा है जेल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका है।
वर्ष 2025 में 19/09/2025 को मु.अ.स. 21/25 धारा 308(2)/308(4)/316(2) बी.एन.एस में उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप पत्र न्यायालय भेजा जा चुका है।
वर्ष 2011 में धारा 366/306 भादवि (अपहरण व आत्महत्या के दुष्प्रेरण) के मामले में आरोपी 5 वर्ष की सजा काट चुका है।
✦ गिरफ्तारी टीम
उप निरीक्षक उमेश रजवार
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र रोतेला
कांस्टेबल नरेन्द्र राणा
कोतवाली बैजनाथ
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के आम लोगों में राहत की भावना है, क्योंकि आरोपी पिछले काफी समय से लोगों को धमकाकर परेशान कर रहा था। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
