गरुड में पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ
गरुड़, बागेश्वर। गरुड़ ब्लॉक सभागार आज उत्साह, आशा और लोकतंत्र की सजीव भावना का साक्षी बना। यहां आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कुल 551 जनप्रतिनिधियों ने जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए शपथ ली। यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, विश्वास और परिवर्तन की नई शुरुआत थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन बोरा ने की, जिनकी मौजूदगी ने पूरे सभागार में गंभीरता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। हर जनप्रतिनिधि के चेहरे पर दिख रहा आत्मविश्वास इस बात का संकेत था कि आने वाले समय में पंचायत स्तर पर विकास का नया अध्याय शुरू होने वाला है।
समारोह में 53 ग्राम प्रधानों ने नेतृत्व, सेवा और अपने ग्राम की प्रगति के प्रति पूर्ण समर्पण का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान ही गांव की दिशा तय करने का प्रमुख केंद्र होते हैं, और आज हर प्रधान ने निष्ठा व पारदर्शिता के साथ काम करने का वादा किया।
इसके साथ ही 498 ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। सदस्यों ने स्पष्ट किया कि विकास किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयासों का परिणाम होता है, और वे अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने में पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे।
कार्यक्रम में बीडीओ बी.बी. जोशी, सहायक विकास अधिकारी कैलाश गिरी, ज्येष्ठ प्रमुख नंदन थापा और कनिष्ठ प्रमुख भगवती खुल्बे की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।
संपूर्ण संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मिश्रा ने शांत और प्रभावी ढंग से किया, जिससे कार्यक्रम अनुशासन और सौहार्द का सुंदर उदाहरण बना।
सभागार में मौजूद जनता और अधिकारियों के चेहरों पर संतोष और उम्मीद की जो चमक थी, उसने यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाले समय में पंचायत स्तर पर योजनाएं अधिक मजबूती के साथ धरातल पर उतरेंगी।
आज का शपथ ग्रहण समारोह इस बात का प्रमाण है कि जब जनप्रतिनिधि एक स्वर में विकास का संकल्प लेते हैं, तो क्षेत्र की प्रगति की राह और भी मजबूत हो जाती है।
551 जनप्रतिनिधियों के ये कदम पूरे क्षेत्र के लिए नए विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का संदेश बनकर उभरे हैं।
