January 29, 2026

बड़कोट में रवांई शरदोत्सव का रंगारंग आगाज


उत्तरकाशी ।  नगर पालिका परिषद बड़कोट के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रवांई शरदोत्सव संस्कृति, पर्यटन एवं विकास मेला का गुरुवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर लोक संगीत, नृत्य और पारंपरिक वाद्यों की मधुर ध्वनियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही। हेलीपैड मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह का आरंभ मां भगवती की देव डोली की अगवानी से हुआ, जहां यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, बाबा बौख देवता एवं भद्रकाली के देव पश्वा ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना की। सात दिनों तक चलने वाले इस भव्य मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम, साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, पहाड़ी व्यंजन, खिलौने एवं अन्य वस्तुओं की दुकानें लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। रवांई शरदोत्सव का यह वार्षिक आयोजन क्षेत्र की संस्कृति, पर्यटन और विकास को गति देने के उद्देश्य से किया जाता है, जो आने वाले दिनों में विविध कार्यक्रमों के साथ और अधिक रोचक होने वाला है।
इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, पूर्व चेयरमैन पुरोला हरिमोहन नेगी, अजवीन पंवार, ललिता भंडारी, नगर पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल, अधिशासी अधिकारी जया नंद सेमवाल, ध्यान सिंह रावत, प्रमोद रावत, कपिल रावत, रविन्द्र रावत, सभासद रोहित रावत, पदमेंद्र राणा, अमिता पंवार, सचिन राणा, संजीव राणा, प्रीति चौहान, राजकुमारी, बलबीर असवाल, जनक सिंह राणा, विनोद असवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
शरदोत्सव मेले में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम
-27 नवंबर को जागर गायक प्रीतम भरतवाण
-28 नवंबर को हिमाचली लोक गायक अरुण जस्टा, मनोज सागर व दीपक चौहान
-29 नवंबर को प्रसिद्ध जौनसारी लोक गायक अज्जू तोमर व अजय चौहान
-30 नवंबर को लोक गायिका रेशमा शाह और लोक रजनीकांत सेमवाल
-1 दिसम्बर को हिमाचली नाटी किंग कुलदीप शर्मा
-2 दिसम्बर को प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी
-3 दिसम्बर को मेले के आखरी दिवस पांडवाज बैंड की प्रस्तुति