December 5, 2025

बर्थडे पर हत्या: दोस्त ने गले लगाकर मारी गोली, मौके पर मौत, शाहदरा में फैली सनसनी


नई दिल्ल । शाहदरा जिला एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा. यहां एक नौजवान को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई. नवीन शाहदरा स्थित शाहदरा थाने के पीछे देर रात हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना उस समय हुई जब गगन आधी रात के बाद अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था.
बताया जा रहा है कि कुछ युवक गगन से मिलने आए थे और बातचीत के दौरान ही हमलावरों ने उसे पास से गले लगाते हुए अचानक सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही गगन मौके पर ही गिर पड़ा. इसी दौरान आरोपियों ने एक-दो फायर हवा में भी किए और उसके बाद फरार हो गए.सूचना मिलते ही शाहदरा जिला पुलिस, डीसीपी, शाहदरा थाने के एसएचओ, क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया की पुलिस ने आसपास का पूरा इलाका घेर लिया और मौके से बरामद साक्ष्यों को कब्जे में लिया. गगन की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
मृतक के पिता ने बताया कि गगन शाम को घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने किसी जानकार से मिलने जा रहा है.बातचीत के दौरान ही किसी ने उसे गले लगाया और तुरंत उसके सिर में गोली मार दी. मृतक शादीशुदा था और उसका अभी 10 दिन का एक बेटा भी है और वह परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस हत्या के पीछे पुराने झगड़े, आपसी विवाद या किसी जान-पहचान के व्यक्ति के शामिल होने जैसे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पिता ने बताया की जन्मदिन की बधाई देने आए थे दोस्त पहले भी घर आते थे