रामगढ़ ब्लॉक की बरेत वन पंचायत में भीम सिंह नेगी निर्विरोध सरपंच निर्वाचित
नैनीताल। रामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत बरेत वन पंचायत में आज आयोजित ग्राम सभा बैठक में सर्वसम्मति से श्री भीम सिंह नेगी को निर्विरोध सरपंच घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया बेहद शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।
ग्राम सभा के सभी सदस्यों ने एकमत होकर श्री नेगी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और उनके निर्विरोध चुने जाने पर खुशी जाहिर की।
गनेश चंद्र जोशी, विनोद पांडे, हेम कपिल, पी.एस. जीना, नन्द किशोर, हिम्मत सिंह, प्रेम कुमार, निशा, बीना, सीमा, लीला सहित अन्य ग्रामीणों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में वन पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि श्री नेगी का निर्विरोध चुना जाना गांव की एकता और सहयोग की मिसाल है। सभी ने उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।
