एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए, गिरफ्तार
बागेश्वर ,गरुड । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गढ़िया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध करते हुए काले झंडे लहराए। जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और संचार की व्यवस्था को लेकर उन्होंने विरोध जताया। पुलिस द्वारा कमलेश गढ़िया, प्रेम दानू, जगदीश गढ़िया, पंकज कुमार, कैलाश गोस्वामी, देवेंद्र दानू, कमलेश कपकोटी, राहुल बाराकोटी, सहित उनके कई अन्य साथियों को गिरफ्तार कर थाने में रखा गया।
सीएम का दो दिवसीय दौरा विफल रहा: गिरीश कोरंगा ब्लॉक अध्यक्ष
गरुड़। सीएम धामी के दौरे पर गरुड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने कहा कि सीएम धामी का कार्यक्रम पूरी तरह विफल रहा। प्रशासन ने आम जनता और जमीनी किसानों को मुख्यमंत्री से दूर रखा, काफी जद्दोजहद के बाद विपक्ष के प्रतिनिधियों मिलने का समय मिला।
पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का अधिकार है। कपकोट में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को नजरबंद करना ठीक नहीं है।
पूर्व विधायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म में एक पोस्ट के जरिये पुलिस प्रशासन से अपील की कि जल्द हमारे कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए नही तो कांग्रेस पार्टी आर पार की लड़ाई को मजबूर होगी।
