January 29, 2026

बागेश्वर पुलिस की मुहिम : सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम, रात में हो रही सख्त चेकिंग


बागेश्वर । जनपद बागेश्वर में सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) के नेतृत्व में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान अब रंग दिखाने लगा है। मंगलवार देर रात तक चले विशेष वाहन चेकिंग और पैदल गश्त अभियान में पुलिस ने यातायात उल्लंघन और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।
यातायात नियम तोड़ने वाले 50 वाहन चालकों के खिलाफ MV एक्ट के तहत चालान।
इनमें 6 वाहनों का कोर्ट चालान।
धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर शांति भंग करने वाले 39 असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान।
पुलिस टीमों ने रात भर संदिग्ध व्यक्तियों व बाहरी लोगों से सख्ती से पूछताछ की और उनका पुलिस सत्यापन किया। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग रहा है, बल्कि अपराधियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

एसपी चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि
“जनपद की जनता को सुरक्षित महसूस कराना हमारी प्राथमिकता है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक हर सड़क सुरक्षित और हर गली में शांति न हो।”
बागेश्वर पुलिस की इस सतत मुहिम से आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पहाड़ी क्षेत्र में रात के समय भी लोग निश्चिंत होकर आवागमन कर रहे हैं।
पुलिस की सख्ती सराहनीय है।

You may have missed