January 29, 2026

आबकारी टीम का टांडा के जंगलों में छापा, कच्ची शराब पकड़ी


हल्द्वानी । अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए आबाकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विभाग की दो टीमों ने टांडा के जगंलों में छापेमारी की। इस दौरान दो बाइकों में रखी 238 कच्ची शराब की थैलियां जब्त की है। मामले में ऊधमसिंह नगर निवासी बलदेव सिंह, गुरुनाम सिंह को दबोचा है जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आबकारी टीम में उप आबकारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, आनंद सिंह, आबकारी सिपाही महेश, भास्कर, हेम, गीता जोशी शामिल रहे।