अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत, 12 घायलदो गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, एसएसपी अल्मोड़ा ने संभाली कमान
अल्मोड़ा।
भिकियासैण क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। द्वाराहाट–रामनगर मार्ग पर सिरकोन बैंड के पास केमू की एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हृदयविदारक दुर्घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
सुबह 8:23 बजे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को सुबह 08:23 बजे राजस्व क्षेत्र सिरकोन बैंड, भिकियासैण से लगभग 8 किलोमीटर आगे विनायक–द्वाराहाट रोड पर वाहन संख्या UK07 PA 4025 (केमू बस) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही थी और उसमें चालक सहित कुल 19 यात्री सवार थे।
पुलिस व प्रशासन का त्वरित रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही थाना भतरौजखान के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस बल, स्ट्रेचर, रस्सियों व आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा ने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ रानीखेत तथा रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, देघाट और सल्ट थाना प्रभारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए और स्वयं भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
स्थानीय लोगों की मदद से चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। खाई में गिरे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैण पहुंचाया गया।
2 गंभीर घायल एयरलिफ्ट
घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दो यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजने की व्यवस्था की गई। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी भिकियासैण में जारी है।
एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने स्वयं सीएचसी भिकियासैण पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
घायलों की सूची
नन्दा बल्लभ (50) – नौबाडा
राकेश कुमार (55) – द्वाराहाट
नन्दी देवी (40) – नौबाडा
हंसी सती (36) – सिंगोली
मोहित सती (16) – नौघर
बुद्धिबल्लभ भगत (58) – अमोली
हरीश चन्द्र (62) – पाली
भूपेन्द्र सिंह अधिकारी (64) – जमोली
जितेन्द्र रेखाड़ी (37) – विनायक
नवीन चन्द्र (55) – चालक
हिमांशु पालीवाल (17)
प्रकाश चन्द्र (43) – चरौटी स्याल्दे
मृतकों की सूची
गोविन्द बल्लभ (80) – जमोली
पार्वती देवी (75) – जमोली
सूबेदार नन्दन सिंह (65) – जमोली
गोविन्दी देवी (58) – घुघुती, द्वाराहाट
तारा देवी (50) – बाली
गणेश (25)
उमेश (25)
क्षेत्र में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे भिकियासैण और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड में पहाड़ी सड़कों की जर्जर हालत और परिवहन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
