January 30, 2026

जखोली में कांग्रेस ने मनरेगा नाम बदलने को लेकर धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध  


रुद्रप्रयाग ।  कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक कार्यकारिणी ने मंगलवार को  मनरेगा का नाम वीबीजीरामजी करने के विरोध में जखोली ब्लॉक में एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस की ब्लॉक कार्यकारिणी, महिला मंगल दल व ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने महात्मा गांधी जिंदाबाद के नारे के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाम परिवर्तन का विरोध किया। कांग्रेस के नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि सरकार द्वारा नाम परिवर्तन कर आम आदमी को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा से गांव क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए गए थे। वहीं गांवों का विकास भी इस योजना के तहत हुआ था। वहीं उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सरकार द्वारा न्याय में मिलने की देरी का भी जिक्र किया। कहा कि अंकिता को न्याय तभी मिलेगा जब जांच सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में सीबीआई जांच होगी।

You may have missed