किसानो का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
ऋषिकेश । भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी लागू नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने की मांग की। मंगलवार को डोईवाला तहसील में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों व किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने नायब तहसीलदार आरएस रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि खेती की लागत लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने, गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने, देहरादून जिले में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों का शीघ्र जीर्णोद्धार कराने, जंगल से सटे क्षेत्रों में जंगली जानवरों से किसानों और आम जनता की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने, निराश्रित गोवंश को पकड़ कर गौशलाओं में भेजने, सिंचाई के लिए किसानों के ट्यूबवेलों की बिजली निःशुल्क करने, शुगर मिलों के भविष्य को सुरक्षित रखने तथा गन्ना आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देने और पहले से सौर ऊर्जा प्लांट लगा चुके किसानों को भी सब्सिडी का लाभ देने की मांग की। यूनियन के सदस्य अजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। यदि सरकार ने शीघ्र किसानों की मांगों पर निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में विनोद त्यागी, परमजीत सिंह, श्रवण सिंह, यशपाल सिंह, अजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, कमल सिंह, राजकुमार, अब्दुल हमीद, मुमताज अली, प्रताप सिंह, मेहताब और रमजान आदि शामिल रहे।
