रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ 1500 से अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आज राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में किया गया। मेले का शुभारम्भ केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने किया इस मेले में राज्य के सिडकुल पंतनगर, हरिद्वार, देहरादून, सितारगंज एवं स्थानीय स्तर पर स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों जिनमें मुख्य रूप से अशोक लिलेण्ड, रायल इण्डिया, श्रीराम जनरल इंशोरेंस, वोन इण्डिया, आदित्य इन्टरप्राइजेज, केलीबर बिजनेस सर्पोट, स्टार मेनेजबकमेंट, आई0सी0आई0सी0 बैंक के अलावा जिला उद्योग केन्द्र, आरसेटी, होटल एसोशिएसन, सेवायोजन विभाग सहित 34 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
इस रोजगार मेले में लगभग 1500 सौ अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें 1010 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा 508 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र/शार्टलिस्ट किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार के कौशल भारत सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु यह रोजगार मेला स्थानीय बेराजगारो को रोजगार के नये अवसर मुहैया कराने हेतु एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के अन्तर्गत बेरोजगार अभ्यर्थी अपने हुनर को पहचान कर विभिन्न कम्पनियों में अपनी सेवायें प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पंजीकृत अभ्यर्थियों को मेले का अधिकाधिक लाभ उठाकर रोजगार प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कम्पनी/नियोजको से कहा कि जो अभ्यर्थी चयन होकर जा रहे है उन्हें उनके हुनर के अनुरूप रोजगार अवश्य मिले इस बात का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में रोजगार एक बड़ी आवश्यकता है रोजगार से किसी भी प्रदेश एवं जिले की विकास दर तय की जाती है इस तरह के रोजगार मेलो के आयोजन से युवाओं को अपने स्वरोजगार में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही एक और वृहद मेला आयोजित कराने का प्रयास किया जायेगा।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के स्टैट हैड जयकान्त सिंह ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन कर विभिन्न कम्पनियों एवं नियोजकों को आमंत्रित कर स्थानीय बेराजगारो को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो को अधिकाधिक इस रोजगार मेले का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने विभिन्न कम्पनियों एवं नियोजको का आभार व्यक्त किया। मेले में स्वरोजगार के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 लोगो को कौशल सारथी पुरस्कार प्रदान किये गये जिसमें मोहन सिंह खोलिया, महेश आर्या, श्रीमती गीता रावत, नवीन कुमार, श्रीमती निशा रानी को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उपजिलाधिकारी विवेक राय, उद्यमिता मंत्रालय के सुधांशु जोशी, मोहम्मद कलीम, समीर सिंह, सेवायोजन अधिकारी ए0एस0 बिष्ट, ललित मोहन मेहता, धमेन्द्र बिष्ट सहित विभिन्न कम्पनियों के नियोजक एवं अनेक अभ्यर्थी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश फुलेरिया ने किया।