जन चेतना मंच गासी मुनार का क्रमिक अनशन जारी रहा
कपकोट, ( आखरीआंख ) जन चेतना मंच गांसी-मुनार के बैनर तले सड़क को लेकर क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। क्रमिक अनशन में होशियार सिंह, आनंद सिंह, लोकपाल सिंह, सुंदरराम, बलराम आदि बैठे। सभा में ग्रामीणों ने कहा कि गांसी-मुनार गांव को आठ किमी सड़क की दरकार है। वह इसके लिए कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। कहा कि सड़क नहीं होने से गांव में उत्पादित फल, सब्जी, अनाज आदि को बाजार नहीं मिल पा रहा है। बीमार, प्रसव पीड़िता और बुजुर्गों को सड़क तक ले जाने के लिए डोली का उपयोग करना पड़ रहा है। उनकी जायज मांग को लेकर जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं। इस मौके पर सुंदर राम, बल राम, होशियार, आनंद सिंह, लोकपाल सिंह आदि मौजूद थे।