December 23, 2024

सोमेश्वर पुलिस ने आधार मल्टीप्ले प्रोड्यूसर कम्पनी के मुख्य संचालक को धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ से किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख )   प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर उ0नि0 गोविन्द सिंह मेहता, का0 सूरज प्रकाश, का0 राजेन्द्र वर्मा द्वारा अभय श्रीवास्तव पुत्र स्व0 हरीश श्रीवास्तव, निवासी- म0न0-सी 58-52 सैक्टर-12, राजाजीपुरम् कालोनी, थाना तालकटोरा लखनऊ को दिनाॅक- 10.03.2019 को आधार मल्टीप्ले प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड अवध प्लाजा लालबाग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री डी0आर0वर्मा ने बताया कि आधार मल्टीप्ले प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा डीनापानी कपड़खान में अपनी संस्था खोलकर लोगों से धोखाधड़ी की नियत से 15,61,420 रूपये का गबन करने के सम्बन्ध में श्री डी0एस0पिलख्वाल ग्राम- कपड़खान, थाना- सोमेश्वर जिला अल्मोडा द्वारा मु0अ0सं0- 03/2019 धारा- 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें उक्त संस्था के मुख्य संचालक अभय श्रीवास्तव द्वारा धोखाधड़ी की नियत से जमा धनराशि गबन करने के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अल्मोड़ा पुलिस ने 79 बोतल अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आगामी लोक चुनाव-2019 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पादन एवं आदर्श चुनाव संहिता के पालन कराने एवं चुनाव में मादक पदार्थो का प्रयोग कर गड़बड़ी करने वालों के विरूद्व श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देश पर दिनाॅक- 10.03.2019 को थाना भतरौजखान के एचसीपी विजय सिंह रावत, का0 चन्द्रपाल, का0 तारा सिंह थाना द्वारा बालम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी- ग्राम- डबरा सैराल भतरौजखान को 96 पव्वे दबंग अवैध शराब के साथ/ कोतवाली अल्मोड़ा के उ0नि0 ओम प्रकाश नेगी, उ0नि0 देवेन्द्र राणा, का0 ललित, का0 महेन्द्र देवड़ी द्वारा देवेन्द्र बिष्ट पुत्र सोबन सिंह निवासी ग्राम- सेनार अल्मोडा के कब्जे से 14 लीटर अवैध शराब के साथ तथा थाना सोमेश्वर के उ0नि0 हरीश प्रसाद द्वारा हिमदर्शन होम रेस्टोरैन्ट के सामने कौसानी के पास से ललित दोसाद पुत्र हीरा सिंह दोसाद निवासी- छानी, ल्वेशाल , सोमेश्वर अल्मोडा के कब्जे से 148 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर उक्त तीनों अभियुक्तों से *कुल- 79 बोतल अवैध शराब कीमत- 30460 रूपये* बरामद कर सम्बन्धित थाने में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी है।