घर 2 जाकर वोटर स्लिप दे बीएलओ : डीएम
बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने आज तहसील सभागार बागेश्वर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु तैनात किये गये बी0एल0ओ0 के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित ढंग से सुगमता के साथ निर्वाचन को सम्पन्न कराना सभी कार्मिकों का दायित्व है इसलिए जो भी दायित्व सौंपे गये है उन दायित्वों का निर्वहन मेहनत एवं लगन के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक संवेदनशील प्रक्रिया है।इसलिए इस कार्य को सम्पन्न कराने में कोर्इ भी लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 11 अप्रैल 2019 को मतदान होना है इसलिए सभी बी0एल0ओ0 मतदाताओं को वोटर स्लिप, वोटर गार्इड, एपिक कार्ड आदि मतदाताओं के घर-घर जाकर वितरित करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोर्इ भी मतदाता उपरोक्त दस्तावेज पाने से वंचित न रहे साथ ही वोटर स्लिप वितरण के दौरान संबंधित मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप आदि का वितरण कार्य निर्धारित समय से पूर्व ही कर लिया जाय तथा अवशेष वोटर स्लिपों को संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के ए.आर.ओ. आफिस में सुरक्षित जमा करा दिया जाय।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि वोटर स्लिप वितरण के दौरान प्रत्येक बीएलओ संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु दी जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराये। विशेषत: दिव्यांग मतदाताओं हेतु उन्हें पोलिग बूथ तक लाने व ले जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओं से अवगत करायें। साथ ही ऐसे क्षेत्र जो मतदान बहिष्कार की बात कर रहे है उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता का प्रयास करें।
बैठक के दौरान उन्होंने ए0आर0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे बीएलओ जिनकी ड्यूटी मतदान दिवस के दिन अपने पोलिंग बूथ पर न होकर किसी अन्य क्षेत्र में लगी है उनके लिए र्इडीसी जारी कर दिये जाय ताकि वे भी अपने मताधिकार का सुगमतापूर्वक प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी पोलिंग बूथों में मतदाता सुविधा केन्द्र बनाये जायेंगे जहॉ बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारियॉ उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने बीएलओ को यह भी निर्देश दिये कि मतदान दिवस पर गर्भवती एवं वृद्ध मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदान कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए वोटर स्लिप के साथ एक अन्य पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के अन्तर्गत पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैको/डाकघरों द्वारा जारी की गर्इ फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अन्तर्गत भारत के महापंजीयक (आरजीआइर्) द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदो, विद्यायको/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गये अधिकारिक पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित किसी भी एक दस्तावेज को प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा एवं समस्त बीएलओ आदि मौजूद थे।