April 27, 2024

गरुड़ में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग


बागेश्वर। बैजनाथ रेंज के विभिन्न गांवों में दिनदहाड़े कई गांवों में गुलदार दिखने से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांवों में पिंजरा लगाने की मांग की है। गरुड़ क्षेत्र के कोलतुलारी, देवनाई, रिठाड़, सरोली ,भतड़िया बिमोला, पचना, नौघर, मालदे, सिटोली अणां आदि दर्जनों गांवों में दिनदहाड़े आवासीय क्षेत्रों के समीप गुलदार दिखने से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोगों में भय छाया हुआ है।

वन पंचायत विकास समिति के जिलाध्यक्ष अर्जुन राणा , क्षेत्र के अणा क्षेत्र पंचायत नीमा देवी, मालदे प्रधान, बलवंत अल्मियां, पूर्व क्षेत्र पंचायत कविता नेगी, हरीश सिंह, नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, रंजीत रावत, प्रकाश कोहली, आनंद नेगी,आदि ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर चिह्नत स्थानों में पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं ।