बारिश के बाद फिर सुलगने लगे जिले के जंगल
बागेश्वर । जिले में मंगलवार की शाम बारिश से जिले के जंगलों की आग शांत हो गई थी, लेकिन बुधवार को जैसे ही धूप तेज हुई जंगलों की आग फिर से सुलगने लगी है। धरमघर रेंज के विजयपुर, जाखनी आदि जंगलों में फिर से आग लग गई है। इसके अलावा वन पंचायत महोली, पचार में भी आग लग गई है। आग से चीड़ के पेड़ भी जल रहे हैं। जंगल में पिरुल अधिक होने से आग लगातार तेज हो रही है।