September 22, 2024

आफत की आधी, ओलों ने तोड़ी किसानों की कमर

 रानीखेत, ( आखरीआंख )  पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़ व ओलावृष्टि आफत बन गई। तमाम स्थानों पर पेड़ धराशायी होने से विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। इससे तमाम गावों में ब्लैक आउट रहा। करीब बीस घटे आपूर्ति भंग रहने से चिलियानौला पंपिंग पेयजल योजना भी प्रभावित हुई। दूसरी ओर ओलों ने किसानों की जैसे कमर ही तोड़ दी। फल पट्टियों में खासी क्षति पहुंची है। वहीं सब्जी बेल्ट में ओलों ने नुकसान पहुंचाया है।
देर शाम पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। देर रात ओलावृष्टि ने जहा फल सब्जी पट्टियों में खासा नुकसान पहुंचाया। वहीं अंधड़ ने विद्युत लाइनों पर कहर बरपाया। अंधड़ के कारण चिलियानौला, कारचूली, मंडलकोट, मजखाली आदि क्षेत्रों को जाने वाली विद्युत लाइनों पर कई पेड़ गिर गए। जिस कारण लोगों को रात अंधकार में ही बितानी पड़ी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अंधड़ से गिरे पेड़ों को हटा कर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। करीब 20 घंटे बाद बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं ओलावृष्टि से फल व सब्जी उत्पादक काश्तकारों को खासा नुकसान हुआ है।
अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से कई स्थानों पर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। चिलियानौला को जाने वाली लाइन में करीब सात स्थान पर तार टूट गए। कर्मचारियों ने सभी लाइनों को दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है।