September 21, 2024

मित्र पुलिस की पहल से बच सकी महिला की जान 

रुद्रप्रयाग,  ( आखरीआंख )  रुद्रप्रयाग मित्र पुलिस अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन कर जरूरतमंदों की मदद में भी आगे आ रही है। स्थानीय जनता की समस्याओं और उनके सुझावों को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से पब्लिक पुलिस ग्रुप तैयार किया गया है, जिसका लाभ जनता को मिलने लगा है। इस ग्रुप की महत्ता जनता के समझ में आने लगी है और मित्र पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना की जा रही है।
दरअसल, स्थानीय निवासी एक महिला के आॅपरेशन को लेकर परिजनों की ओर से बोहरा नर्सिंग होम में एडमिट किया गया। डाॅक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के लिए दो यूनिट रक्त की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में स्थानीय युवक तरूण पंवार ने पुलिस एवं पब्लिक गु्रप में मैसेज को डाल दिया। जरूरतमंद की मदद को लेकर हाथ आगे बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाई। पुलिस अधीक्षक ने अपने पुलिस कार्मिकों के गु्रपों में यह मैसेज प्रेषित किया। जिस पर एचपीयू कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त आरक्षी अभिषेक कुमार ने अपना रक्त समूह ओ प्लस़ होने की सूचना देते हुए बोहरा नर्सिंग होम में रक्तदान के लिए गया। यहां आकर उन्हें सूचना दी गई कि जरूरतमंद परिवार ब्लॅड के लिए श्रीनगर चला गया है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से वार्ता की और अवगत कराया कि वे स्वयं और अन्य पुलिस कार्मिक रक्तदान कर रहे हैं। साथ ही ग्रुप के माध्यम से अन्य पुलिस कार्मिकों को रक्तदान किये जाने को कहा। जरूरतमंद परिवार के वापस आने पर आरक्षी अभिषेक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में एक-एक यूनिट रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक की पहल से महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ और पुलिस कार्मिकों की ओर से दिये गये रक्त से उन्हें नया जीवन मिला। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जनता की समस्याओं का समाधान करना मित्र पुलिस का कर्तव्य है। इसके अलावा सामाजिक कार्यों को भी किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर सामंजस्य बिठाने के लिए व्हट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसी महत्ता धीरे-धीरे सभी के समझ में आ जायेगी। उन्होंने जनपद के सभी चिकित्सालय एवं नर्सिंग होम संचालकों से पत्राचार किया किया कि यदि किसी भी जरूरतमंद को तत्काल किसी भी रक्त समूह से संबंधित आवश्यकता होती है वे तत्काल पुलिस को सूचना दें। जरूरत मंद परिवार ने हृदय की गहराइयों से पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस जवानों का आभार जताया।