बागेश्वर में बेटियों ने मां को कंधा व मुखाग्नि देकर निभाया अपना फर्ज
बागेश्वर ( आखरीआंख ) कपकोट क्षेत्र की दो बेटियों ने मां को कंधा दिया तथा बाद में बड़ी बेटी ने मुखाग्नि देकर अपना फर्ज निभाया। केदारेश्वर संगम पर एंजल स्कूल की संचालिका कमला गडिय़ा का शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि स्कूल की संचालिका कमला गडिय़ा पत्नी भरत सिंह गडिय़ा की शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचने पहले ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसके बाद परिजन शव को उनके मूल गांव पोथिंग ले गए। शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। मृतका की दोनों बेटियों एंजल और लक्षिता ने मां को कंधा दिया। बाद में केदारेश्वर बगड़ में सरयू संगम पर एंजल ने मां की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आखें नम थी।
