September 20, 2024

जीरो पाॅलीथीन व्यवस्था रहेगी यात्रा की थीम 

रुद्रप्रयाग,  ( आखरीआंख ) जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने चारधाम यात्रा सफाई अभियान को लेकर बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा की थीम जीरो पाॅलीथीन व्यवस्था है। इसलिए यात्रा मार्ग पर गंदगी एवं पाॅलीथीन नहीं दिखनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जनपद के नगर क्षेत्र एवं 23 कस्बों के सफाई अभियान के लिए अधिकारियों को  नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए रविवार को कस्बे मंे जाकर व्यापरियों की समिति बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही तीस अप्रैल को जनपद के नगर एवं कस्बों में वृहद सफाई अभियान चलाया जायेगा। कहा कि किसी भी दशा में बाजार एवं कस्बो में पाॅलीथीन का प्रयोग नहीं किया जायेगा। पाॅलीथीन का प्रयोग करने पर पांच हजार रूपये का जुर्माना किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि खांखरा नरकोटा, नगरासू, घोलतीर, रतूडा, मयाली, चिरबटिया, सुमाडी, चन्द्रापुरी, भीरी, बसुकेदार, गुप्तकाशी, नाला नारायणकोटी, फाटा, शेरसी, बडासू, रामपुर, सीतापुर, त्रियुगीनारायण, चोपता तुंगनाथ, मनसूना, पोखरी चोपता एवं सतेराखाल कस्बों में पुराने कूडे़ को हटाने के लिए तीस अप्रैल को वृहद सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस सफाई अभियान में अधिकारी एवं कर्मचारी, व्यापार मण्डल, स्वयं सहायता समूह, एनसीसी, एनएसएस एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कहा कि जिस स्थान पर अधिक कूडा है, उस स्थान पर मजदूर लगाकर सफाई की जा सकती है। कहा कि हर नोडल अधिकारी अपने कस्वे के पर्यावरण मित्र (सफाई कर्मी) का मोबाइल नम्बर अपने पास रखे। साथ व्यापार मण्डल के साथ कस्वे में कूडे एकत्रित करने का स्थान चिन्हित कर ले।
बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी मंयक शेखर झा, अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डे, प्रभारी अधिकारी मायादत्त जोशी, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बृजेश तिवाडी, उपजिलाधिकारी जखोली देवमूर्ति यादव, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, जयबीर राम बधाणी, कोषाधिकारी गिरीश चन्द, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू  जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।