September 21, 2024

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स का शुभारम्भ करते हुए चयनित बच्चों को वितरित किये टी-शर्ट, कैप व सड़क सुरक्षा बुकलेट

 

अल्मो डा ( आखरीआंख )  बच्चों को यााातत प्रबंधन सिखाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एव सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराने हेतु यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देश पर श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज- दिनाॅक- 29.04.2019 को जूनियर ट्रैफिक फोर्स हेतु चयनित वीर शिवा स्कूल केे 15 बच्चों को टी-शर्ट, कैप, आई0कार्ड0 एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बुक वितरित करते हुए शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को जूनियर ट्रैफिक फोर्स की जिम्मेदारियों व उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि हमारे देश में काफी बड़ी संख्या मे लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। जूनियर ट्रैफिक फोर्स के बच्चों को एक सप्ताह का सड़क-सुरक्षा प्रशिक्षण श्री विजय सिंह बिष्ट प्रभारी यातायात द्वारा दिया गया, जिसमें बच्चों को उत्तराखण्ड पुलिस का परिचय/जूनियर ट्रैफिक फोर्स का उद्देश्य/यातायात संचालन के तरीके,/यातायात संचालन में इण्टसेप्टर, स्पीडरडारगन, एल्कोमीटर, रिकवरी वैन/रोड़ साइन/क्रासिंग/वाहन चलाने हेतु आवश्यक दस्तावेज/हेलमेट एवं सीट बैल्ट की उपयोगिता, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट आदि विषयों की जानकारी प्रदान की गयी।