September 21, 2024

14 लाख रू० की  भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली युवक गिरतार

 

चपावत ( आखरीआंख ) एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल ले जाई जा रही 14 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ एक नेपाली युवक को गिरतार किया है। युवक को पकड़ी गई मुद्रा के साथ आयकर विभाग खटीमा के सुपुर्द कर दिया है। 57 वीं वाहिनी ई कंपनी के प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि शनिवार शाम मुखबिर की सूचना पर एसएसबी टीम ने गहन चेकिंग अभियान चलाया। टीम को सूचना मिली थी कि भारत से नेपाल के लिए अवैध रूप से भारतीय मुद्रा ले जाई जा रही है। सूचना के बाद गठित टीम ने आवाजाही करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान चेकपोस्ट के समीप एक युवक प्लास्टिक का थैला लेकर सीमा की तरफ आता दिखाई दिया। संदेह होने पर युवक की तलाशी ली गई। तलाशी में नेपाली युवक के थैले से 13 लाख 47 हजार 650 रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। एसएसबी टीम पूछताछ के लिए नेपाली युवक को कार्यालय ले आई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रेम चंद्र पुत्र खुरका चंद निवासी महेंद्रनगर नेपाल बताया। उसने बताया कि पकड़ी गई मुद्रा को दिल्ली से लेकर आ रहा है। कंपनी प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई नगदी के संबंध में सही जानकारी नहीं बता पाने के कारण युवक को मुद्रा समेत खटीमा आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी टीम में आरक्षी सचिन सिंह, विनोद प्रसाद, गोविंद राम शामिल रहे।