September 20, 2024

जिलाधिकारी के नेतृत्व में सुमाड़ी भरदार, पुनाड़ व संगम में भी की गयी सफाई 

रुद्रप्रयाग,  ( आखरीआंख ) जनपद मंे वृहद सफाई अभियान के तहत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप वन संरक्षक, अपर जिलाधिकारी एवं स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं राजकीय इण्टर कालेज चन्द्रापुरी के छात्र-छात्राओं ने चन्द्रापुरी कस्बे और गदेरे में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद राजकीय इण्टर काॅलेज चन्द्रापुरी में कस्बे को साफ रखने के लिये बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने कहा जनपद के नगर क्षेत्र एवं 23 कस्बों में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पाॅलीथीन मुक्त करना है, जिसके लिए जनपद के विभिन्न कस्बों में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कहा कि चन्द्रापुरी गदरे का पानी गंगा नदी में जा रहा है, हम लोग गंगा को गंदा कर रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि चन्द्रापुरी कस्बे को साफ रखने के लिये छः पर्यावरण मित्र रखे गये हंै। जो घर-घर जाकर कूडा एकत्रित कर चिन्हित स्थान पर जैविक एवं अजैविक कूडे का निस्तारण करेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा की थीम जीरो पाॅलीथीन व्यवस्था है। इसलिये यात्रा मार्ग पर गंदगी एवं पाॅलीथीन का प्रयोग करने पर पांच हजार का जुर्माना तथा छः माह की जेल हो सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि चन्द्रापुरी में गन्दगी रोकने के लिये पाँच सीसी कैमरे लगाने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिये हैं। उन्होने कहा कि सफाई अभियान के लिये कमेटी का गठन कर लिया गया है। अब कमेटी की जिम्मेदारी होगी वह चन्द्रापुरी गदेरे में किसी प्रकार की गन्दगी न होने दें। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न कस्बो खांखरा नरकोटा, नगरासू, घोलतीर, रतूडा, मयाली, चिरबटिया, सुमाडी, भीरी, वसुकेदार, गुप्तकाशी, नाला नारायणकोटी, फाटा, शेरसी, बडासू, रामपुर, सीतापुर, त्रियुगीनारायण, चोपता तुगनाथ, मनसूना, पोखरी चोपता एवं सतेराखाल कस्वों में पुराने कूडे को हटाने के लिए कमेठी के सदस्यों, व्यापारियों, स्थानीय जनता एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उप वन संरक्षक मंयक शेखर झा, अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डे ने भी जनता को सम्बोधित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सीपी सेमवाल, सफाई अभियान समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ, सचिव अन्जू नौटियाल, व्यापार सभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह गुसांई, अरविन्द खत्री, उमा देवी, ताजबर खत्री, सूर्य प्रकाश सहित स्थानीय जनता एवं व्यापारी उपस्थित थे। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण के नेतृत्व में स्कूली छात्रों एवं स्थानीय जनता व पालिका कर्मचारियों ने पुनाड़ गदेरे एवं संगम घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अध्यक्ष श्रीमती झिंक्वाण ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए स्वच्छता का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम अपने आस-पास गंदगी करके माहौल को भी खराब कर रहे हैं। ऐसे में बीमारी भी फैलती हैं, जिसका पता हमे बाद में लगता है। कहा कि गर्मी के सीजन में गंदगी फैलने से बीमारी भी तेजी से फैलती है। जरूरी है कि हमे स्वच्छता के प्रति सचेत रहना होगा। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण, अधिशासी अधिकारी संजय रावत, जेपी कोठारी, बीएस नेगी, अंजू बिष्ट सहित कई मौजूद थे।
इधर, नमामि गंगे स्वच्छता समिति सुमाडी भरदार के नेतृत्व में राइंका तिलकनगर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुमाड़ी के छात्र-छात्राओं, व्यापारियों एवं स्थानीय जनता ने सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर सुमाडी बाजार को स्वच्छ रखने की सभी लोगों ने शपथ ली। इस दौरान आयोजित बैठक में कहा गया कि सुमाडी भरदार क्षेत्र में नालियों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इसके अलावा पेयजल व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। शिशु मंदिर में कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है। बच्चे पानी के बिना तड़प रहे हैं और सुमाडी मुख्य तिराहे पर नाली चैक होने से पानी सड़क पर फैल रहा है, जिस कारण बाजार में काफी गंदगी फैल रही है। इस अवसर पर स्वच्छता समिति के संरक्षण वाचस्पति सेमवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मनोज सती, स्वजल परियोजना के पर्यावरणविद श्री मटोला, सहायक अभियंता विद्युत विभाग शैलेंद्र बिष्ट, अवर अभियंता धर्मेंद्र रावत, ऋषि दत्त, ग्राम प्रधान घेंघड़ रामलाल, ग्राम प्रधान कांडा अमित रावत, बादर सिंह रावत, भगवान सिंह रौतेला, सुदर्शन सिंह रौथाण, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी, शांति भट्ट, कपूर सिंह रावत, युद्धवीर सिंह भंडारी, मुकेश कंडारी, संजय बंगारी, श्रीमती कमला भट्ट, विक्रम सिंह सजवान सहित कई मौजूद थे।