September 21, 2024

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा व रोजगार की मुख्य धारा में जोड़े जाने की उठी मांग

हरिद्वार, ( आखरी आंख ) अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लघु व्यापार एसोसिएशन, श्रमिक कल्याण परिषद ,उत्तराखंड बैटरी रिक्शा चालक संगठन, चैकीदार संगठन, असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा व रोजगार की,मजदूरो के बच्चों को ऊंचे स्तर पर मुफ्त शिक्षा मूलभूत सुविधाओं को सामाजिक रूप से सरकारों के संरक्षण में मुख्यधारा से जोड़े जाने की मांग को लेकर अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस बेल वाला इकाई में मनाया।
असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने सरकारी संरक्षण में मात्र खानापूर्ति के साथ असंगठित क्षेत्र की मजदूरों की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। लेकिन मजदूरों के बच्चे आज भी शिक्षा के अभाव में देखे जा सकते हैं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मजबूरी पाने की दरकार है। इस अवसर पर श्रमिक नेता संजय चोपड़ा ने कहा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी बैटरी रिक्शा  चालक दैनिक दिहाड़ी के मजदूरों के लिए सरकारों द्वारा समय-समय पर कानून तो बना दिए गए लेकिन सरकारी इच्छाशक्ति न होने के कारण असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को आज भी अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है। जो कि न्याय संगत नहीं है, उन्होंने कहा यदि केंद्र व राज्य सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मुख्यधारा में लाकर सरकारी संरक्षण बेरोजगार खत्म करने की महायोजना को लाया जाना चाहिए और देश में कानून बनाकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी मूलभूत सुविधाएं के साथ सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए। ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर भी मजदूर दिवस जैसे पावन पर्व के रूप में मना सके। मजदूर दिवस के अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के नेता मनोज कुमार ठाकुर, जय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा देशभर के रेडी पटरी के मजदूरों के लिए 2004 में शुरुआत के साथ केंद्र सरकार द्वारा संरक्षण को दिया गया लेकिन आज भी रेडी पटरी के लघु व्यापारी असंगठित क्षेत्र के मजदूर अपने रोजगार को सुरक्षित करने के लिए दर-दर भटकते रहते हैं ।जिन्हें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकारी मजदूर दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते कुंवर सिंह मंडवाल, विक्की गुप्ता, प्रमोद कुमार, मोहनलाल, छोटे लाल शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, रोहित शेट्टी, आर एस रतूड़ी, रणजीत रावत, बाल किशन सैनी,  खुशीराम, जय भगवान, महेंद्र सैनी, राम सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।