November 24, 2024

37वाॅं अखिल भारतीय उत्तराखण्ड गोल्ड कप क्रिकेट का उद्घाटन 17 मई को रैंजर्स मैदान में

देहरादून,  ( आखरीआंख )  37वाॅं अखिल भारतीय उत्तराखण्ड गोल्ड कप क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड द्वारा विगत वर्षो की भाॅंति इस वर्ष भी अखिल भारतीय उत्तराखण्ड गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। बुद्ववार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इस बार टूर्नामेंन्ट में देश भर की 16टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी भाग लेंगे। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 17मई शुक्रवार को रेंजर्स कालेज के मैदान पर प्रातः 9ः00 बजे किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल इण्डियन काउन्सिल आॅंफ फारेस्ट रिसर्च एण्ड ऐजूकेशन के डाॅ0 सुरेश चन्द्र गैरोला होंगे। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता को चार पूल में बाॅंटा गया है उपरोक्त मैच स्थानीय रैंजर्स कालेज ग्राउण्ड, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी के मैदानों पर खेले जायेगे। प्रतियोगिता का फाईनल मैच 02जून को रैंजर्स ग्राउण्ड में खेला जायेगा। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, पीसी वर्मा, एएस मेघवाल, कुमार थापा, सुनील, धीरज खरे, अनिल डोभाल, दिनेश शर्मा, ग्रीस राज चैहान आदि उपस्थित रहे।