108 सेवा से निकाले कर्मचारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पर किया प्रदर्शन
देहारदून, ( आखरीआंख ) आपातकालीन सेवा 108 से निकाले कर्मचारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने निदेशालय का गेट बंद कर दिया और बाहर धरने पर बैठ गए। नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर 108 सेवा के कर्मचारी पिछले पंद्रह दिन से कर रहे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनरत कर्मचारियो को कांग्रेस, यूकेडी सहित विभिन्न संगठनों का समर्थन भी है। कर्मचारियों का कहना है कि ग्यारह वर्षों की सेवा के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पूर्व में जीवीके ईएमआरआइ कंपनी 108 सेवा का संचालन कर रही थी। अब नई कंपनी कैंप को संचालन का जिम्मा मिला तो पुरानी कंपनी के सभी कर्मचारी बेरोजगार हो गए। अब नई कंपनी पुराने कर्मचारियों को महज आधी तनख्वाह पर ले रही है। उनके लंबे अनुभव को भी दरकिनार कर दिया गया। ऐसे में कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं। पुरानी कंपनी ने कर्मचारियों को पिछले दो माह का वेतन भी नहीं दिया है। ऐसे में वह आर्थिक संकट झेल रहे हैं। नई कंपनी में समायोजन के साथ ही पिछले वेतन का भुगतान दिलाने की मांग को लेकर वे आंदोलनरत हैं।