December 5, 2025

संयुक्त चैंकिंग अभियान में लमगड़ा पुलिस द्वारा 36 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर आज दिनाॅक- 16.05.2019 को थाना लमगड़ा क्षेत्र में श्री प्रमोद चौधरी परिवहन कर अधिकारी, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष लमगड़ा, उ0नि0 अनीश अहमद, उ0नि0प्र0 रीना वर्मा द्वारा *शहर फाटक तिराहे* में वाहन चैंकिंग अभियान चलाया गया, चैंकिंग अभियान के अन्तर्गत मोटर वाहन अधिनियम का उल्लघंन किये जाने पर *कुल- 36 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर 16 चालान कोर्ट एवं 20 अन्य चालानों में 4700 रूपये संयोजन शुल्क* राजकोष में जमा करवाया गया

 

एक अन्य समाचार के अनुसार थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा ग्राम प्रहरियों की थाने में गोष्ठी आयोजित कर सभी ग्राम प्रहरियों को बरसात के सीजन में आपदा से निपटने हेतु तैयार रहने, थाने से सम्पर्क स्थापित किये जाने एवं गाॅव में आने वाले अजनबी व संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में थाने को अवगत कराने हेतु कहा गया।