September 20, 2024

पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत चयनित राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ के छात्रों को पुलिस के कार्यों के संबंध में दी गयी जानकारी

 

बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख )  पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार छात्रों को सामाजिक रूप से कानून का पालन करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनाते हुए उनमें सामाजिक दायित्व, सेवा भावना, सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई छात्र पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में छात्र पुलिस कैडेट योजना का गठन किया गया।* इस योजना के अन्तर्गत चयनित स्कूलों में क्रियान्वयन/संचालन हेतु उ0नि0 श्री भूपेश पाण्डेय प्रभारी यातायात बागेश्वर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसके क्रम में दिनांक 17-05-2019 को उ0नि0 श्री भूपेश पाण्डेय प्रभारी यातायात व उ0नि0 ना0पु0 लता जोशी प्रभारी महिला हैल्प लाइन बागेश्वर द्वारा राजकीय इन्टर कालेज गरूड़ में छात्रों को पुलिस क्या है, पुलिस के कार्य एवं कर्तव्य, अपराध क्या है, अपराध के प्रकार व अपराध पर नियंत्रण किये जाने आदि के बारे में बताया गया।