December 23, 2024

बागेश्वर में मतगणना में लगेगी 14 – 14 टेबल , 10 वीवीपैट की होगी गिनती, डीएम ने ली राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक

बागेश्वर ( आखरीआंख ) -लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप की जानी है जिसके लिए तैयारियां एवं व्यवस्थायें की जा रही है तथा आयोग के गार्इड लार्इन के अनुसार ही मतगणना का कार्य सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य 23 मर्इ, 2019 को प्रात: 08.00 बजे से शुरू किया जायेगा जिसके लिए सभी प्रत्याशियों द्वारा मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने गणना अभिकर्ताओं को प्रारूप 18क में आवेदन करते हुए 02 फोटोग्राफ सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्धारित समयावधि तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा ताकि उनके प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त किये गणना अभिकर्ताओं के परिचय पत्र निर्गत किये जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु दोनो विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगायी जायेगी तथा एक आरओ टेबल लगायी जायेगी जिसमें प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणना अभिकर्ता भी तैनात रहेगें। उन्होंने कहा कि नियुक्त किये गये गणना अभिकर्ताओं को यह जानकारी उपलब्ध करायी जाय कि मतगणना केन्द्र के अंदर मोबार्इल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना केन्द्र के अंदर कोर्इ भी अभिकर्ता एवं कार्मिक अपना मोबार्इल फोन नही ले जा पायेगे। उन्होने कहा कि जिस टेबल पर जिस मतगणना अभिकर्ता की नियुिक्त की गयी है वे उसी टेबल पर ही अपने कार्यो को निर्वहन करेगें तथा किसी अन्य अभिकर्ता के साथ किसी प्रकार की वार्तालाप नही करेगें जिसके लिए उन्होंने सभी राजनैतिक दलो से सहयोग की उपेक्षा की है । और कहा कि हम सभी का दायित्व है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया को शंातिपूर्ण एवं शालिनता से संपादित कराना है जिसमें सभी को अनुशासित रहते हुए अनपे कार्यो को निर्वहन करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि मतगणना हेतु नियुक्त किये गये मतगणना अभिकर्ता प्रात: 07.00 बजे तक अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जाय ताकि मतगणना की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए समय से मतगणना की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि विधान सभा बागेश्वर एवं कपकोट की मतगणना अलग-अलग हॉल में होगी जिसमें र्इवीएम मशीनों को मतगणना केन्द्र में ले जाने के लिए टेबल वार कार्मिको की तैनाती की गयी है तथा स्टॉग रूम से मतगणना केन्द्र तक जाने के मार्ग को दोनो तरफ से बैरिकेटिंग किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है तथा मतगणना केन्द्रों मे ंभी सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि मतगणना का चक्रवार परिणाम सबसे सुविधा एप्लीकेशन पर अपलोड किया जायेगा उसके बाद ही उस चक्र की घोषणा की जायेगीं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि इस बार निर्वाचन को पारदश्र्ाी करने के लिए वीवीपैट मशीन को भी उपयोग में लायी गयी है जिसकी पर्चियों की गिनती भी की जायेगी। और कहा कि र्इवीएम मशीन की गणना के बाद दोनो विधानसभा क्षेत्रों की 05-05 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती की जायेगी जो निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के देखरेख में एवं दिशानिर्देशानुसार की जायेगी। जिसके लिए सभी बूथों की संख्या अंकित होगी तथा जिन 05 वीवीपैट मशीनों की गणना की जायेगी उसे लॉट्री द्वारा निकाला जायेगी जिस बूथ की पर्ची निकलेगें उसी बूथ की वीवीपैट मशीनों की पर्ची की गणना की जायेगी जिसके लिए अलग से वीसीबी गणना केन्द्र बनाया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौकस की गयी है तथा मतगणना केन्द्र में आने वाले कार्मिको एवं गणना अभिकर्ताओं की मुख्य गेट पर चैकिंग की जायेगी जिसके लिए सभी लोगो को अपना परिचय पत्र दिखाने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा। जिसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र मे मोबार्इल फोन प्रतिबंधित किया गया है कोर्इ भी गणना अभिकर्ता एवं गणना कार्मिक अपने मोबार्इल फोन अंदर नही ले जा पायेगें इसके लिए मोबार्इल फोन रखने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ताओं एवं मतगणना कार्मिको को मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिए अलग से जाने की व्यवस्था की गयी है। बैठक में डॉ केवलानंद काण्डपाल, दीप जोशी तथा डॉ राजीव जोशी द्वारा मतगणना एवं वीवीपैट के संबन्ध में स्लार्इट शो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में भाजपा प्रतिनिधि जगदीश जोशी, काग्रेस से किशन सिंह कठायत, बसपा से श्रीराम, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार गोयल, सहायक रिटर्निंग आफीसर बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, नोडल अधिकारी कार्मिक के.एन.तिवारी, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ उदय शंकर, नोडल अधिकारी मीडिया अरूण कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.सी.आर्या सहित संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।