September 20, 2024

पौंधार के जंगल में लगी भीषण आग 

अल्मोड़ा,  ( आखरीआंख )  लमगड़ा-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर स्थित पौंधार के जंगल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि वह कुछ ही देर में काफी बड़े इलाके में फैल गई, लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा।
इन दिनों जिले भर में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। फायर सीजन के नाम पर अराजक तत्वों द्वारा जंगलों में लगाई जा रही आग के कारण अब तक कई हेक्टेयर जंगल राख में तब्दील हो गए हैं। आग के कारण जहां लाखों रुपये की वन संपदा जलकर बर्बाद हो रही है वहीं वन्य जीवों पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग जंगलों की आग को बुझाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पौंधार के जंगल को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया, लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा और रात भर जंगल धू धू कर जलता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की आग करीब दो हेक्टेयर से अधिक के जंगल को राख में तब्दील कर चुकी है। लेकिन वन विभाग के जंगलों को आग से बचाने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं।