September 20, 2024

40 करोड़ का निर्धारित राजस्व की हो प्राप्ति: एडीएम

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में शासन स्तर से निर्धारित राजस्व लक्ष्य 40 करोड़ के सन्दर्भ में उप जिलाधिकारियों, पट्टाधारकों एवं खान अधिकारी की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुर्इ। बैठक में प्रभारी अधिकारी खनन रवि नेगी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 44 सोपस्टोन खदान संचालित है जिनकी अनुमोदित लक्ष्य 07 लाख टन के सापेक्ष लगभग 28 करोड़ रूपया के राजस्व लक्ष्य प्राप्त किये जाने हेतु सभी पट्टाधारकों को निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष सोपस्टोन खदानों से कुल 2.85 लाख टन खनिज उत्पादन किया गया था जिससे जनपद बागेश्वर को 11 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।
अपर जिलाधिकारी ने सभी पट्टाधारकों को शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किये जाने के लिए खदान हेतु स्वीकृत एवं अनुमोदित खनन योजना के अनुरूप शतप्रतिशत खनिज उत्पादन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी पट्टाधारकों को धर्मकांटा भी खदानों में स्थापित करने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड़ जयवर्धन शर्मा, पट्टाधारक मनीष परिहार, रमेश चन्द्र सिंह गढ़िया, बसन्त कुमार, पूरन गढिया, सुबोध लाल शाह, योगेन्द्र सुक्ला, शैलेन्द्र सिन्हा, रमेश पाण्डेय, जगदीश सिंह कालाकोटी आदि मौजूद थे।

प्रेसनोट बागेश्वर 21 मर्इ, 2019 (सू0वि0):-

दिनांक 20 अप्रैल 2019 के अपराह्न 03:40 बजे बोलेरो वाहन संख्या यू0के0-02-सी0ए0-0451 स्थान भैंसखाली में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसकी मजिस्ट्रियल जॉच हेतु जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कपकोट को जॉच अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परगना मजिस्ट्रेट कपकोट प्रमोद कुमार ने अवगत कराया है कि उक्त दुर्घटना के संबंध में यदि कोर्इ व्यक्ति जानकारी रखता है तो वह अपना लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो 15 दिन के भीतर किसी भी कार्य दिवस में उप जिलाधिकारी कार्यालय कपकोट में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।