November 22, 2024

गर्मियों में परिवार के संग जाने के लिए कुछ बेहतरीन जगह

( अर्जुन राणा )

गर्मियों का मौसम आ गया है, इसके साथ ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं। गर्मियों में परिवार के साथ वेकेशन पर जाने का आनंद ही कुछ और होता है, क्योंकि इस समय किसी भी हिल स्टेशन जाने में कोई समस्या नहीं आती। न ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी। हम आपको कुछ ऐसी ही डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे तो गर्मी के मौसम में घूमने की अच्छी जगह है।

हार्सिली हिल्स
आंध्र प्रदेश में स्थित हार्सिली हिल्स गर्मियों में जाने लायक कमाल की जगह है। हार्सिली हिल्स का स्थानीय नाम एनुगु मल्लम्मा कोंडा है। यहां रहने वाले लोगों की कहानी के अनुसार एक लडकी मल्लम्मा थी जो हाथियों को चारा डाला करती थी। एक दिन वह अचानक गायब हो गयी। जिसके बाद लोग ने उसके नाम का मंदिर बना कर पूजा करने लगे। इस जगह पर चारों तरफ पहाड़ और हरे घने जंगल है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। इस इलाके में जंगल काफी सुंदर और मनोहर हैं। यूकलिप्टस के पेड बहुत हैं। जंगली जानवर, हिरन, भालू, चीता वगैरा भी हैं। पक्षियों के 133 जाती प्रजातियां पाये जाते हैं।

ऊंटी
बचपन से हम फिल्मों में ऊंटी का नाम और उसकी सुंदरता के बारे में सुनते आ रहे हैं, जी हां जो कुछ भी हम ऊंटी के बारे में सुनते है वो सच हैं तमिलनाडु में स्थित ऊंटी घूमने के लिए बेहद ही खूबसूरत जगह हैं। ये जगह कपल या जिसकी नई शादी हो उनके लिए काफी रोमांटिक भी हैं। यहा के साइट सीन काफी खूबसूरत है। यहां की वादियों और खुशबू में आप अनोखा एहसास करेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है ऊंटी।

कोडाइकनाल
कोडैकनाल कहे या कोडाइकनाल दोनों एक ही जगह है। भारत के तमिलनाडु राज्य में बसा कोडाइकनाल खूबसूरत शहर है। समुद्र तल से 2133 मीटर ऊंचा तमिलनाडु का कोडाइकनाल हिल रिजॉर्ट अपनी सुन्दरता और शान्त वातावरण से सबको आकर्षित कर देता है। पाली हिल के बीच बसा यह जगह दक्षिण भारत का प्रमुख हिल स्टेशन है।

औली- उत्तराखंड
भारत के उत्तराखंड में स्थित औली सबसे ठंडी जगहों में से एक है। यह बद्रीनाथ धाम के निकट घने जंगल, पहाड व मखमली घास से भरपूर एक अत्यंत रमणीक स्थल है। औली में प्रकृति ने अपने सौन्दर्य को खुल कर बिखेरा है। बर्फ से ढकी चोटियों और ढलानों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। यहाँ पर कपास जैसी मुलायम बर्फ पड़ती है और पर्यटक खासकर बच्चे इस बर्फ में खूब खेलते हैं। स्थानीय लोग जोशीमठ और औली के बीच केबल कार स्थापित करना चाहते हैं। जिससे आने-जाने में सुविधा हो और समय की भी बचत हो।

You may have missed