जिन फिल्मों में ऐक्ट्रेस का रोल बेहतर, उन्हें न करने की मिलती थी सलाह: अनिल कपूर
( आखरीआंख फ़िल्म ब्यूरो मुम्बई )
बॉलिवुड ऐक्टर अनिल कपूर का कहना है कि फीमेल फ्रंटेड प्रॉजेक्ट में लीड ऐक्टर के तौर पर किसी बड़े नाम को कास्ट करना हमेशा मुश्किल भरा होता है। खुद स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरक्टर्स वाली फिल्में (बेटा, जुदाई और लाडला) कर चुके अनिल ने बताया कि करियर की शुरुआत में इंडस्ट्री के अंदर के लोग उन्हें सलाह देते थे कि वह ऐसे फिल्में ना करें जिनमें ऐक्ट्रेस का बेहतर या हीरो के बराबर रोल हो।
अनिल ने कहा, जब मैंने जुदाई जैसी फिल्में कीं, इंडस्ट्री के कई लोग आश्चर्यचकित और हैरान थे कि मैं ऐसी फिल्में क्यों कर रहा हूं जिनमें ऐक्ट्रेस का रोल मुझसे बेहतर या बराबर है। कुछ लोगों का ऐसा माइंडसेट था।
अनिल ने आगे कहा, हालांकि, मैं वही फिल्में चुनता था जिनमें मेरे लिए अछा रोल होता था या जिसकी स्टोरी अछी होती थी। जैसे कई बार माधुरी दीक्षित या श्रीदेवी को फिल्मों में अछे रोल मिले जिनमें हमने साथ में ऐक्टिंग की। अपनी होम प्रॉडक्शन की फिल्म खूबसूरत का उदाहरण देते हुए ऐक्टर ने कहा, जब फिल्म के लिए लीड ऐक्टर की तलाश थी तो हमें काफी दिक्कतें हुईं। कोई भी इसे निभाने के लिए तैयार नहीं था। कई ऐक्टर्स ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद रिया ने मुझे फवाद खान के बारे में बताया और उनके काम को दिखाया।
बता दें, अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर जो कि खूबसूरत की प्रड्यूसर भी थीं, ने फवाद से ऑडिशन के लिए पूछा और टीम को वह पसंद आए। अनिल कहते हैं कि प्रड्यूसर के तौर पर वह और रिया महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं।
फिल्मों की बात करें तो इन दिनों अनिल पागलपंती पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की तत, मलंग और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक में नजर आएंगे।
हाल ही में फिल्ममेकर शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस को कपूर के साथ जुडऩे के संकेत दिए थे। इससे अनुमान लगाया गया कि मिस्टर इंडिया 2 बन सकती है। इस पर अनिल ने कहा कि चर्चा हुई है लेकिन यह मिस्टर इंडिया के सील को लेकर नहीं है।
00
दीपिका पादुकोण ने की आलिया भट्ट की बहन शाहीन की तारीफ
दीपिका पादुकोण न सिर्फ आलिया भट्ट के क्लोज हैं बल्कि उनकी बहन शाहीन भट्ट को भी वह काफी पसंद करती हैं। शाहीन ने जिस तरह से छोटी उम्र से ही डिप्रेशन की लड़ाई लड़ी और इसे लेकर खुलकर बात की, उसकी दीपिका कई बार तारीफ कर चुकी हैं। इस बार भी ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर यही करती दिखीं।
दीपिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आलिया के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शाहीन के हालिया इंटरव्यू को लेकर सराहना की थी। दीपिका ने इसके साथ लिखा, … मैं भी आपकी बात से सहमत हूं आलू। उनकी ईमानदारी और अंतर्दृष्टि मुझे काफी हैरान करती है। आप दोनों को प्यार। बता दें कि, शाहीन भट्ट ने डिप्रेशन से अपनी लड़ाई को लेकर किताब भी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं। लोग उस समय यह जानकार हैरान रह गए थे कि भट्ट फैमिली की यह लाड़ली डिप्रेशन से जूझते हुए आत्महत्या तक के बारे में न सिर्फ सोचती थी बल्कि ऐसा करने का प्रयास भी किया था। दीपिका खुद भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं, ऐसे में जब शाहीन की बात सामने आई थी तब उन्होंने उनका पूरा सपॉर्ट करने के साथ ही उनके साहस की तारीफ की थी।
00
मुझे नहीं पता कि अब भी जज की जाती हूं लेकिन पहले भी खुश थी और अब भी हूं: सनी लियोनी
ऐक्ट्रेस सनी लियोनी जो कि आखिरी बार अरबाज खान के ऑपोजिट 2017 में आई फिल्म तेरा इंतजार में नजर आई थीं, की झोली में कई सारे प्रॉजेक्ट्स हैं। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। सनी ने खुलासा किया कि वह हॉरर कॉमिडी फिल्म कोका कोला में नजर आएंगी। प्रॉजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यह जॉनर इंट्रेस्टिंग है और मैं इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं।
सनी के मुताबिक, किसी के पास ऐसा कोई मंत्र नहीं है कि दर्शकों के साथ क्या वर्क करेगा और क्या नहीं। मैं दूसरे प्रॉजेक्ट्स पर कॉमेंट नहीं कर सकती लेकिन जहां तक कोका कोला की बात है, हम अपना बेस्ट करेंगे और मुझे यकीन है कि यह ऑडियंस की उमीदों पर खरी उतरेगी। लाइफ के बेस्ट फेज में होने पर बात करते हुए सनी ने कहा, मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने लिए एक जगह बनाई है। मैं पार्टी नहीं करती हूं तो मेरा सर्कल बहुत लिमिटेड है। मुझे नहीं पता कि मैं अब भी जज की जाती हूं लेकिन पहले भी मैं खुश थी और अब भी हूं।
मातृत्व के बारे में बात करते हुए सनी कहती हैं, मैंने कई पैरंट्स को बैलेंस मेनटेन करते हुए देखा है। मेरे केस में यह कठिन है क्योंकि हर दिन अलग होता है लेकिन जब आप एक बार पैरंट बन जाते हैं, आप खुद ही अपने शेड्यूल के लिए स्ट्रैटिजी बनाना शुरू कर देते हैं। अपने बचे को देखना दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग है। यह मेरी लाइफ का बेस्ट फेज है।
फिल्म फ्रंट की बात करें तो सनी मॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह मलयालम फिल्म रंगीला में नजर आएंगी। वह पीरियड ड्रामा वीरमदेवी से कॉलिवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं।
00
अभय देओल की जंगल क्राई का ट्रेलर रिलीज, प्रेरित करने वाली है यह बायॉपिक
अभय देओल पिछली बार शाहरुख खान स्टारर जीरो में कैमियो करते नजर आए थे। अब वह एक नई बायॉपिक में नजर आने वाले हैं। नई फिल्म जंगल क्राई का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और फैन्स के लिए यह काफी एक्साइटिंग है। यह स्पोर्ट्स फिल्म गांव के ऐसे नए खिलाडिय़ों के बारे में है जो रग्बी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और उन्हें लंदन में एक चैंपियनशिप में रग्बी खेलने का मौका मिलता है।
जंगल क्राई भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस के रुद्राक्ष जीना की बायॉपिक है। वह कुछ गांव के लड़कों को फुटबॉल सिखाने के लिए चुनते हैं। लेकिन रग्बी कोच पॉल वॉल्श के आने के बाद कहानी दिलचस्प मोड़ ले लेती है और ये फुटबॉल खिलाड़ी रग्बी प्लेयर्स बन जाते हैं। ट्रेलर देखते हुए कई जगह फिल्म चक दे इंडिया की भी याद आती है। हालांकि, यह फिल्म असल कहानी पर बेस्ड है। देखिए, ट्रेलर:
इस फिल्म का पोस्टर कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया। इसका ट्रेलर भी सोमवार को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में दिखाया जाएगा। फिल्म इस साल अगस्त-सितंबर में रिलीज हो सकती है।
00
एक ही फ्रेम में दिखीं भारतीय हसीनाएं, हुमा कुरैशी ने शेयर की तस्वीर
इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। पिछले दिनों बॉलिवुड से भी कई नामचीन हस्तियों की तस्वीरें कान के रेड कार्पेट से सामने आईं और सोशल मीडिया पर छा गईं। अब कान से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें कई चमकते सितारे एक साथ दिखाई दे रहे हैं। फैन्स के लिए इन सबको एकसाथ देखने से अछा और क्या हो सकता है। बता दें कि यह तस्वीर हुमा कुरैशी ने शेयर की है।
हुमा कुरैशी ने इसी साल कान फिल्म फेस्टिवल रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है। हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा, डायना पेंटी, हिना खान और निक जोनस नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ हुमा ने लिखा है कि ताकतवर और असली औरतें एक-दूसरे को सपॉर्ट करती हैं।
00
दिशा पाटनी ने उड़ाया खुद का मजाक, फैन्स के साथ शेयर की वजह
दिशा पाटनी बीटाउन की सबसे फिट और शानदार फिगर वाली अदाकाराओं में से एक हैं। उनके जैसा फिगर पाने का सपना तो न जाने किनती लड़कियां देखती हैं, लेकिन इस बार तो खुद दिशा ने ही अपने फिगर का मजाक उड़ाया है।
दरअसल, दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह आदित्य रॉय कपूर और क्रू मेंबर्स के साथ पूल में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में वह डाइविंग सूट पहनी हुई हैं।
दिशा ने फोटोज शेयर करते हुए खुद को आलू बुलाया और इसकी वजह भी बताई। उन्होंने लिखा जब तीन दिनों तक चीट मील लें तो आप आलू जैसे दिखाई देंगे। अब कैप्शन को पढ़कर तो यही लग रहा है कि दिशा डायट तोड़कर तीन दिन तक जमकर खाने का मजा लेती रहीं, जिसका असर उनके फिगर पर भी हुआ। वैसे दूसरे फोटो में दिशा ने फैन्स को बताया है कि यह फोटो स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान का है जो फिल्म मलंग के लिए उन्हें दी जा रही है।
बता दें कि, मलंग एक रोमांटिक हॉरर फिल्म है। इसे मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। आदित्य और दिशा के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम रोल निभाते दिखेंगे।
00
सोशल साइट इंस्टाग्राम पर ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हुईं हिट
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल साइट्स पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अक्सर ही वह फोटोज और विडियोज शेयर करती रहती हैं। फैन्स भी उनकी ऐक्टिविटिज के बारे में जानने के लिए खासे एक्साइटेड रहते हैं। शायद यही वजह है कि उनकी अपडेट्स पर लाखों लाइक्स और खूब सारे कॉमेंट्स पोस्ट होते हैं। श्रद्धा कपूर फैन्स के बीच इतनी लोकप्रिय हैं कि हाल ही में उनकी फैन फॉलोइंग 30 मिलियन पहुंच गई।
श्रद्धा आजकल स्ट्रीट डांसर 3डी में व्यस्त हैं। अक्सर ही वह इसके रिहर्सल के विडियोज शेयर करती ही रहती हैं। जो इंटरनेट पर किसी सनसनी से कम नहीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा ऐक्शन थ्रिलर फिल्म साहो और छिछोरे में नजर आएंगी। साहो में उनके ऑपोजिट बाहुबली फेम ऐक्टर प्रभाष नजर आएंगे।
वहीं छिछोरे में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी।
००
मिस यूनिवर्स की सिल्वर जुबली पर फैमिली ने पहनाया ताज सुष्मिता हुईं भावुक
भारत की ओर से पहली मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने हाल ही मिस यूनिवर्स के खिताब की सिल्वर जुबली मनाई। उनकी फैमिली ने इस खास मौके पर उन्हें दोबारा ताज पहनाया। सुष्मिता ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद प्यारे मेसेज के साथ शेयर किया। इन तस्वीरों में वह अपनी मां, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, बेटी रेने और अलिशा रहमान के साथ ताज पहने केक काटती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते हुए हाल ही में 25 वर्षों से अधिक का समय हो गया है। इस मौके पर उनकी मां, बॉयफ्रेंड रोहमन श्वाल, बेटी रेने और अलिशा रहमान ने उनकी इस उपलब्धि का जश्न मनाया। दोबारा से सुष्मिता को ताज पहनाया। सुष्मिता ने केक के साथ शेयर की गई एक फोटो के साथ बेहद प्यारा कैप्शन लिखा ‘क्या बेहतरीन सफर रहा है, मुझे मेरी गौरवपूर्ण पहचान देने के लिए मेरी मातृभूमि भारत का धन्यवाद। 25 वर्षों से मुझे जो प्यार और समान मिला है वह निसंदेह मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमाई है।Ó
उन्होंने लिखा, ‘भारत की ओर से किसी के पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 25 साल पूरे हुए हैं और इस मौके पर मैं अपने दूसरे घर फिलीपींस के लोगों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।Ó बता दें कि सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
उन्होंने लिखा, ‘निश्चित रूप से मैं मिस कोलंबिया कैरोलिना गोमेज को भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने दूसरे स्थान पर रहने के बाद भी भारत की जीत का जश्न बनाया।Óउन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे इस तरह का उत्सव बहुत पसंद है। मिस यूनिवर्स 1994 की सिल्वर जुबली मनाने के लिए रोहमान श्वाल, मां, मेरी एंजल रेने और अलिशा को धन्यवाद।
