September 17, 2024

वित्त आयोग के अध्यक्ष ने किये केदार बाबा के दर्शन

रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख )  भारत सरकार के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचे। एमआई 17 हेलीपैड से एटीवी वाहन की मदद से मंदिर तक पहंुचकर उन्होंने मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। धाम में दर्शन करने के बाद अध्यक्ष ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया गया।
सरस्वती घाट में चल रहे निर्माण कार्यों के विषय में पूछने पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सरस्वती घाट पर सुरक्षा का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब सुरक्षा कार्य के बाद गैबियन्स वाॅल का निर्माण कार्य किया जायेगा, जिसके बाद वाॅल के ऊपर पांच मीटर चैड़ाई के पत्थर लगाये जायेंगे। धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय पत्थरों का ही प्रयोग किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही एक मीटर की नाली भी बनाई जा रही है। इस अवसर पर वित्त आयोग के अन्य सदस्य, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, एई एनएच वंदना, शिखा, प्रभारी वुड स्टोन कम्पनी मनोज सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।