सीएस ने की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा, 15 दिन के भीतर जोड़े जाए नए लाभार्थी
देहरादून, ( आखरीआंख ) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरूवार को सचिवालय में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों के साथ पीएम-किसान योजना पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम किसान योजना के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नए लाभार्थियों को जोड़ते हुए, सभी लाभार्थियों का डाटा शीघ्र अपलोड किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निरस्त लाभार्थिंयों के डाटा में जल्दी से जल्दी सुधार किया जाए, साथ ही सभी प्रकार की शिकायतों के निस्तारण, डाटा करेक्शन और नये लाभार्थियों को जोड़ने के कार्य को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए इसकी लगातार माॅनीटरिंग भी की जाए। इस अवसर पर सचिव डी. सैंथिल पांडियन भी उपस्थित थे।