September 19, 2024

बागेश्वर जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू

बागेश्वर, ( आखरीआंख )  अब लोगों को आसानी से इलाज मिल सकेगा। मरीजों को राहत देने के लिए जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन शुरू हो गया है। फीजिशियन डॉ. अब्बास को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जाता था। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर किसी भी चिकित्सक को कोई दिक्कत आएगी तो वह टेलीमेडिसन के जरिए जिला अस्पताल में बैठे चिकित्सक डॉ. अब्बास से संपर्क कर सकता है। इसके जरिए वह मरीज की रिपोर्ट दिखाएगा। मरीज को क्या-क्या दिक्कत है वह बताएगा। जिस पर चिकित्सक तुरंत अपना परामर्श उस चिकित्सक को देंगे। ताकि मौके पर ही मरीज को इलाज मिल सके। अब उस ही स्थित में मरीज हायर सेंटर रेफर किया जाएगा जब बहुत अधिक जरूरत हो। टेलीमेडिसिन शुरू होने से मरीजों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज अस्पतालों की राह नहीं ताकनी पड़ेगी