गरुड़ में आग लगने से दो बैल मरे
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) तहसील गरुड़ से प्राप्त सूचना के अनुसार कि श्री रघुवीर लाल निवासी ग्राम सिरकोट रा0उ0नि0क्षेत्र गलई तहसील गरुड़ दिनांक 26.06.2019 सायं 3:30बजे परिवार के सदस्यों के साथ खेती के कार्यो में लगे हुए थे। घर पर उनकी बहू मीना देवी पत्नी सुरेश कुमार के द्वारा घर के बगल में लकड़ी व घास के बने गौशाला के आगे आग लगाई गई थी,तेज़ हवा के कारण आग निकट के गौशाला में फैलने से गौशाला में 02 बैलो के झुलसने से मृत्यु हो गयी है।उक्त घटना उनकी स्वयं की लापरवाही से होने के कारण दैवी आपदा के मानकों के अंतर्गत नहीं आता है।
