January 30, 2026

4.03 gm स्मैक के साथ किया स्मैक तस्कर गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 6/7/19 को *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में व श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* कोतवाली पुलिस/ए0डी0टी0एफ0 टीम के अथक प्रयासों द्वारा स्मैक की तस्करी करने वाले को डिग्री कॉलेज गेट बागेश्वर के पास से एक युवक नीरज सिंह कपकोटी पुत्र आनंद सिंह निवासी -गैरखेत, कपकोट को 4.03 gm स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना हाजा में fir no-101/19, धारा- 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 50,000(पचास हजार)/- आंकी गयी। पकड़े गए युवक द्वारा बताया कि वह हल्द्वानी से स्मैक लाकर बागेश्वर में ऊंचे दामों में बेचकर उचित मुनाफा कमाता है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  में उ0नि0 अकरम अहमद कां0 ना0पु0 संतोष राठौर कां0 ना0पु0 रमेश गढ़ियारहे ।

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

You may have missed