मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में 8 किमी ट्रैकिंग
( आखरी आँख समाचार बागेश्वर ) बागेश्वरपर्यटन पर्व के अवसर पर आज मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती ने पर्यटन विभाग टी0आर0सी0 बागेश्वर से जौलकाण्डे तक 08 किमी लगभग ट्रैंकिंग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रैकिंग को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। टै्रकिंग कार्यक्रम में जनपदस्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ट्रैकिंग के दौरान मार्ग पर बिखरे हुये कूड़े का ट्रैकरों द्वारा निस्तारण किया गया। ट्रैकिंग दल में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, भूमिसंरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, प्रभारी निरीक्षक कोतवाल तिलक राम वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।