December 22, 2024

बागेश्वर में जिलाधिकारी ने किया आयुष्मान भारत का लोकार्पण

    ( आखरी आंख समाचार )  बागेश्वर  । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आयुष्मान भारत योजना का रिबन काटकर लोकार्पण किया। जिलाधिकारी ने योजना के अन्तर्गत 07 लाभार्थियों को हैल्थकार्ड प्रदान कर योजना का विधिवत शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत बागेश्वर जनपद के 13 हजार 601 परिवारों का चयन किया गया है। जिसमें लाभाथ्र्ाी को प्रतिवर्ष रू0 05 लाख प्रति परिवार को कैशलेस उपचार देश के सभी सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलेगा। योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस आधार पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त आशा कार्यकत्रियों को सर्वे के लिए बधार्इं दी। साथ ही उन्होंने सभी आशा कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। जिससे गर्भवती और होने वाले नवजात शिशु के मृत्यु दर को कम किया जा सके। साथ ही उन्होंने मातृ वन्दना योजना के भी व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे0सी0मण्डल एवं जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह बिष्ट ने योजना से होने वाले सभी लाभों के बारे में अवगत कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 1350 बीमारियों के उपचार हेतु बिना नकदी के सार्वजनिक एवं निजी चिकित्सालयों में लाभाथ्र्ाी को लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि रोगियों की सहायता के लिए अस्पतालों में आरोग्य मित्र तैनात रहेंगे। शिकायत हेतु ब्लाक, जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिकायत निवारण समिति गठित की गयी है। नम्बर 104 हैल्पलार्इन नम्बर भी जारी किया गया है। जनपद में योजना के अन्तर्गत जिला अस्पताल बागेश्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट को शामिल किया गया है। जिस हेतु 03 आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत 23 गम्भीर बीमारियों को भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कपकोट शेर सिंह गढिया, जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिध कुन्दन सिंह परिहार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, संजय शाह जगाती, एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा योजना के सम्बन्ध में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे.सी.मण्डल, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, तहसीलदार बागेश्वर दया चन्द्र टम्टा एवं जिला चिकित्सालय बागेश्वर के समस्त डॉक्टर, कर्मचारी एवं आशा कार्यकत्रि आदि मौजूद थे।