श्रीनगर और बाजपुर की जीत से सरकार को मिली है चेतावनी: हरीश रावत
श्रीनगर गढ़वाल ( आखरीआंख ) उत्तराखंड के पूर्व मुयमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में श्रीनगर और बाजपुर को कांग्रेस को मिली शानदार जीत से सत्ता को चेतावनी मिली है। उन्होंने इसके लिए श्रीनगर और बाजपुर की जनता को बधाई दी। कहा इससे राय में जो काम अब तक नहीं हो रहे थे शायद उन कामों पर सरकार ध्यान देगी। उन्होंने गैरसैंण में राजधानी को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर मुकदमे दर्ज कर गिरतारी किए जाने की निंदा करते हुए सरकार से तत्काल मुकदमें वापस लिए जाने की मांग भी की। कहा लोकतांत्रिक ढंग से अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने पर आपराधिक मुकदमे दर्ज करना ठीक नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुयमंत्री हरीश रावत ने कहा कि श्रीनगर में कांग्रेस ने एकजुट होकर पालिका अध्यक्ष की सीट जीती है। उन्होंने कांग्रेसी एकजुटता को श्रीनगर मॉडल नाम देते हुए कहा कि कांग्रेस आगे भी इसका अनुसरण करेगी और पंचायतों में भी इस एकजुटता को जारी रखा जाएगा। कहा उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस ताकतवार दिखाई इसके लिए जहां-जहां अवसर मिलेंगे वहां जीत का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने हिंडोलाखाल से एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिट किए जाने के सवाल पर कहा कि पौड़ी में बड़ी संस्थाएं खुलनी चाहिए लेकिन एक की कीमत पर दूसरी जगह किसी संस्थान को शिट करना ठीक नहीं है। देवप्रयाग के डडुआ-भंडाली में खुले शराब के बॉटलिंग प्लांट के मामले में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यहां पर रूट वाइन व वॉटर बॉटलिंग की स्वीकृति दी थी। रूट वाइन पर लोगों के विरोध पर उसे भी निरस्त कराए जाने के आदेश दिए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने यहां पर व्हिस्की और रम की फैक्ट्री का लाइसेंस दे दिया। मौके पर नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवाड़ी, वीरेंद्र सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, राजेश्वरी देवी, सभासद विनोद मैठाणी, मीना रावत आदि मौजूद रहे।