November 22, 2024

कांडा पुलिस ने अनुसूचित जाति की महिला के साथ गाली-गलौच व मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  दिनांकः 10-07-2019 को पीड़िता द्वारा चौकी कमेड़ी देवी थाना- कांडा में आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें गोपाल सिंह धामी निवासी-ग्राम- भन्तोला द्वारा पीड़िता के साथ गाली-गलौच व मारने की धमकी देने तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा में मु0अ0सं0- 11/19, धारा- 504/506 भा0द0वि0 व 3(1)(r)(s) एस0एसी0/एस0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार अभियोग की विवेचना श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर/कपकोट के सुपुर्द की गयी।* पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु धारा- 55 सी0आर0पी0सी0 का अधिपत्र थानाध्यक्ष कांडा हेतु निर्गत किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में दिनांकः 18-07-2019 को *थानाध्यक्ष कांडा श्री गोविन्द बल्लभ भट्ट द्वारा मय पुलिस टीम के* ग्राम भन्तोला से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम का विवरण:-थानाध्यक्ष कांडा श्री गोविन्द बल्लभ भट् का0 ना0पु0 शेखर जोशी का0 चा0 मनोहर कापड़ी हैं ।