जिलाधिकारी ने दिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्देश
बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुर्इ। बैठक में मा0 विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बागेश्वर सुरेश खेतवाल सहित अन्य नामित सदस्य मौजूद रहे। समिति के द्वारा चिकित्सालय के विभिन्न व्यवस्थाओं एवं उपकरणों के लिए 29 लाख 97 हजार 500 का बजट स्वीकृत किया गया।
बैठक में समिति द्वारा चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए औषधि हेतु 04 लाख की धनराशि, रेडियोलोजिकल एवं पैथलॉजी एवं सर्जिकल के बीजकों के भुगतान के लिए 09 लाख की धनराशि, चिकित्सालय प्रबन्धन समिति के माध्यम से तैनात संविदा कार्मिकों के मानदेय भुगतान हेतु 03 लाख 61 हजार 500 की धनराशि, चिकित्सालय के विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु कार्यलय व्यय, टेलीफोन, लेखन सामग्री, वाहन अनुरक्षण, विद्युत व्यय, धुलार्इ व्यवस्था, जलकर, अनुरक्षण सहित कुल 29 लाख 97 हजार 500 की धनराशि स्वीकृत की गयी।
बैठक में समिति द्वारा चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर हेतु ऐनेस्थेसिया मशीन की खरीददारी का प्रस्ताव, लेबर रूम के लिए ए0सी0 (हॉट एवं कूल) का प्रस्ताव, चिकित्सालय में विभिन्न विभागों हेतु ऑक्सीजनरेटर खरीद का प्रस्ताव, चिकित्सालय में विभिन्न विभागों हेतु विद्युत सैक्सन मशीन का खरीद का प्रस्ताव, चिकित्सालय हेतु लैरीगोस्कोप (चाइल्ड एवं एडल्ट) का प्रस्ताव, आपरेशन थिऐटर हेतु इन्स्ट्रूमेन्ट ट्राली की खरीद का प्रस्ताव, लेबर रूम के लिए सेडोलैस लैम्प की खरीद का प्रस्ताव एवं लेबर रूम हेतु बेबी रिसिविंग ट्राली आदि का समिति द्वारा प्रस्ताव दिया गया।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय शाह को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालयों में उपलब्ध संशाधनों के आधार पर अधिकतम से अधिकतम सुविधायें मरीजों को दी जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जैसे दूर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य जैसे पहलूओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक को भी कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि चिकित्सालय की सफार्इ व्यवस्था को निरंतर दूरूस्त रखें। चिकित्सालय में सफार्इ व्यवस्था दूरूस्त न होने की दशा में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि सफार्इ हेतु नियुक्त ठेकेदार द्वारा यदि सफार्इ व्यवस्था में ढिलार्इ बरती जाती है तो उसके विरूद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए भुगतान पर भी रोक लगाने की कार्यवाही हमल में लार्इ जाय। उन्होंने चिकित्सालय में सफार्इ व्यवस्था, धुलार्इ एवं मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए टैण्डर प्रक्रिया अपनाते हुए पृथक-पृथक से तत्काल टैण्डर करायें ताकि निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि रोगियों का उपचार चिकित्सक पूर्ण मनोयोग के साथ करें और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधायें देने का प्रयास करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें मरीजों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में धनराशि की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। धन की कमी आड़े आने पर अन्टार्इड फण्ड से भी धनराशि भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को बेहतर उपचार मिले इसलिए जनपद के सभी प्राथमिक चिकित्सालयों में आवश्यक जन औषधि दवा प्राप्त मात्रा में उपलब्ध रहें इसका विशेष ध्यान रखा जाय और चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी भी दशा में चिकित्सकों के द्वारा बाहर की दवायें न लिखी जाय।
बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में बीपीएल कार्ड धारकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध नहीं करार्इ जा रही है जिससे बीपीएल कार्ड धारकों को दिक्कत हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि जो भी बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों मिलने वाली नि:शुल्क चिकित्सा सुविधायें अनिवार्य रूप से उलब्ध कराना सुनिश्चित करें। और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों के लिए पत्र भी जारी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि राज्यसभा महेश पन्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय शाह, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।