November 22, 2024

बागेश्वर में जिलापूर्ति अधिकारी ने की गैस की छापेमारी

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में बागेश्वर नगर क्षेत्र में घरेलू सिलेण्डर का उपयोग होटल ढाबों में करने वाले होटल व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों में आज जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा एवं जिला पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों की 02 टीमें बनाकर पूरे नगरक्षेत्र में छापेमारी की। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी ने छापेमारी के दौरान कर्इ होटलों, दुकानों आदि से घरेलू सिलेण्डरों का अवैध उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों से 06 घरेलू सिलेण्डर पकड़े जाने पर 09 सिलेण्डरों को जब्त किया।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि विगत माहों में भी नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेण्डर का उपयोग करने वाले व्यवसाइयों के सिलेण्डर जब्त किये थे इस बार भी 09 घरेलू सिलेण्डर जब्त किये है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों से दूसरी या तीसरी बार सिलेण्डर जब्त किये गये है उन पर भारी से भारी जुर्माना लगाया जायेगा। साथ ही उन्होंने प्रबन्धक गैस सर्विस बागेश्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्रतिष्ठानों में कॉमर्सल सिलेण्डर लगाये गये है उन कॉमर्सल सिलेण्डरों की रिफिलिंग हो रही है या नहीं की जॉच कर जल्द से जल्द आख्या जल्द से जल्द उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि घरेलू सिलेण्डर के अवैध  उपयोग को रोकने के लिए निरंतर छापेमारी का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस तरह का अभियान बागेश्वर नगर क्षेत्र के अतिरिक्त जनपद के अन्य स्थानों पर भी किया जायेगा। उन्होंने सभी होटल व्यवसाइयों से कहा कि होटल ढाबों में कॉमर्सल सिलेण्डरों का ही उपयोग करें घरेलू सिलेण्डर का उपयोग किसी भी दशा में न किया जाय। छापेमारी टीम में प्रबन्धक गैस प्रबन्धक बसन्त बल्लभ तिवारी, जिला पूर्ति कार्यालय से परविन्द नेगी, आर.के.बिष्ट, दिवाकर पाण्डेय, राजन राम, एच.के.काण्डपाल, कमल शर्मा, चन्द्र सिंह, लोकपाल, राजेन्द्र भोटिया, जीतेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली से प्राप्त पुलिस बल आदि मौजूद थे।