November 25, 2024

बागेश्वर में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालन का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दिए 25 लाख

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू एवं मा0 विधायक कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल द्वारा आज विकास खण्ड कपकोट के 100 बालिकाओं की क्षमता वाले नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालन का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक परमेन्द्र सकलानी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधाी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन को लगभग 03 वर्ष पूर्व में ही शिक्षा विभाग को हस्तान्तरित कर दिया गया था किंतु बजट के अभाव में छा़त्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं हेतु आवश्यक सामग्री जैसे बैड, रजार्इ, गद्दे आदि का क्रय नही हो सका, इसके अतिरिक्त विद्यालय हेतु मार्ग्ा एवं चाहरदिवारी के लिए भी बजट का अभाव था। जिस कारण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कपकोट संचालित नही हो पर रहा था। उक्त समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वाारा प्राथमिकता के आधार पर अपने अनटार्इट फंड से लगभग 25 लाख की धनराशि निर्गत की गयी। जिसके लिए शिक्षा विभाग उनका तहे दिल से आभारी है। उन्होंने जिलाधिकारी को अवश्वस्थ करते हुए कहा कि वे र्इमानदारी पूर्वक जिलाधिकारी द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
शुभारम्भ के इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि आवासीय बालिका विद्यालय के संचालित होने से जहॉ एक ओर दूरस्थ क्षेत्र की छात्राओं को नि:शुल्क रूप में आवासीय सुविधा उपलब्ध करार्इ जा रही है वहीं दूसरी ओर इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा कि छात्राओं को गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त हो, जिससे उनका चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन सदैव यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है कि दूरस्थ क्षेत्रों की छात्राओं को भी सरल व सहज रूप में बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षितविहीन विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्या प्रोजेक्ट को लान्च किया गया है जिसके माध्यम से र्इ-कन्टेन्टबैस स्मार्ट क्लाश प्रोजेक्टर के माध्यम से संचालित की जा रही है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सभी छात्रायें अनुशासित रहे तथा अपना आचारण और व्यवहार आला दर्जे का रखें। जिससे आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन न केवल सहज रूप में हो सके बल्कि यह एक आदर्श आवासीय बालिका विद्यालय के रूप में भी स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी छात्रायें कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ार्इ करें, कड़ी मेहनत से ही सफलता का मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि यदि हम स्वयं में विश्वास रखें तो दुनियॉ को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में छात्रायें भी कड़ी मेहनत एवं लगन से उचे पदों पर आसीन हो रही है तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए यह छात्रावास तैयार किया गया है जिसमें सभी सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है तथा इसमें जो कमियॉ रह गयी है उन कमियों को जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इसमें धन की कमी को किसी भी रूप में आड़े नहीं आने दिया जायेगा।
उन्होंने शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र सिंह बिष्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्राओं के चहुमुखी विकास के लिए योगा, स्पोट्स एवं नवाचारयुक्त विभिन्न पहलूओं से संबंधित वाद विवाद प्रतियोगिताओं आदि का समय समय पर आयेाजन किया जाय। साथ ही समय-समय पर छात्राओं से आवासीय बालिका विद्यालय के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया जाय। जिससे छात्राओं में हो रहे चहुमुखी विकास आदि के बारे में वास्तविक जानकारी प्राप्त की जा सके। जिलाधिकारी ने वार्डन/अधीक्षिका चन्द्र गढिया को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के साथ-साथ छात्राओं की दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में उच्चस्तरीय अधिकारियों को निरंतर अवगत कराये ताकि उक्त आवासीय परिसर में दी जाने वाली व्यवस्थाओं का संचालन नियमित रूप में एवं गुणवत्तापरक रूप में किया जा सके। उन्होंने कस्तूरबा गॉधी विद्यालय की छात्राओं से कहा कि वे लगन व मेहनत के साथ पढ़ार्इ करते हुए न केवल इस विद्यालय का बल्कि अपने माता पिता का नाम रोशन करें जिससे इस आसीय बालिका विद्यालय के संचालन के वास्तविक लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर मा0 विधायक कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरू का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि 02 करोड़ 97 लाख से निर्मित कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय विगत लगभग 03 वर्ष से बजट के अभाव में संचालित नहीं हो सका था जिस पर जिलाधिकारी ने पहल करते हुए अपने अंटार्इड फण्ड से धनराशि अवमुक्त कर उक्त आवासीय विद्यालय का संचालन सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज गौरव का दिन है। वह व्यक्तिगत रूप से भी यह प्रयासरत है की दूरस्थ क्षेत्र की छात्राओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के द्वारा इस आवासीय विद्यालय में सीसीटीवी, पुस्तकों हेतु सैल्फ आदि हेतु 05 लाख का जो मॉग पत्र प्रेषित किया है उसमें विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरा, छात्राओं हेतु 01 कम्प्यूटर एवं प्रिंटर, पुस्तकों हेतु सैल्फ उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित इस विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जायेगी जिससे छात्रायें न केवल उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगी बल्कि दुर्गम क्षेत्रों की छात्र-छात्राओं के लिए एक मिशाल भी प्रस्तुत करेंगी ताकि वे भी र्इमानदारीपूर्वक शिक्षा ग्रहण कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भारत सरकार का महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के बारे में छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों को जानकारी भी दी गयी। साथ ही जिलाधिकारी एवं मा0 विधायक द्वारा छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक छात्रा को 01 बैग, डायरी व पैन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी। शुभारम्भ के इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा, उप शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान, प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र उप्रेती, मण्डल अध्यक्ष भाजपा शेर सिंह बिष्ट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा त्रिलोक सिंह कपकोटी सहित जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हेम जोशी द्वारा किया गया।