November 22, 2024

कंप्यूटर की नियमित कक्षाएं और शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर भेजा ज्ञापन 

चपावत ( आखरीआंख )   जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कंप्यूटर की नियमित कक्षाएं और शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्र संगठन ने सीएम को ज्ञापन भेजा। मांग को लेकर छात्रों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया। शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचे छात्रों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई को नियमित नहीं किया गया है। कक्षाएं नहीं होने से वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को दिक्कतें उठानी पड रही हैं। कहना है कि सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले अधिकांश बचे मध्यम और गरीबी रेखा के होते हैं। उनके लिए संभव नहीं है कि वह निजी संस्थानों में मोटी फीस देकर कंप्यूटर की पढ़ाई करें। उन्होंने सीएम से मांग की है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कंप्यूटर की शिक्षा नियमित की जाएं। ज्ञापन भेजने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष पारस सिंह महर, मुकेश चंद्र जोशी, हेम जोशी, रोहित बोहरा, हरीश जोशी, पियूष जोशी, पूरन बिष्ट, शुभम गिरी, महेश महर, मुकेश, तनुज, रजत पांडेय, चंपक जोशी आदि शामिल रहे।

You may have missed